-बाबतपुर एयरपोर्ट कैंपस में निजी कम्पनी के सहयोग से लगेगी 160 LED स्क्रीन

- AAI और मीडिया ग्रुप में हुआ करार

VARANASI

अब लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट परिसर में फ्लाइट्स की सही टाइमिंग जानने के लिए भटकना पुरानी बात होगी। इसके लिए समय भी बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। यहां इंफॉर्मेशन सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए निजी कम्पनी के सहयोग से क्म्0 एलईडी स्क्रीन लगाने की योजना है। यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से सेंट्रलाइज्ड सिस्टम से लिंक रहेगा। टर्मिनल बिल्डिंग, वीआईपी लाउंज में छोटे और पोर्टिको में एलईडी स्क्रीन के तीन बड़े-बड़े डिस्प्ले बोर्ड लगाये जाएंगे। पैसेंजर्स के अलावा उन्हें छोड़ने आये परिजनों को भी एक्स्ट्रा पार्किंग चार्ज के नाम पर जेब ढीली करने से छुटकारा मिल जाएगा। जिन्हें सही जानकारी न होने पर फ्लाइट़्स के टेकऑफ और लैंडिंग तक पार्किंग परिसर में ही टाइम पास करना पड़ता था। बता दें कि एएआई की ओर से दस मिनट तक पार्किंग का कोई चार्ज नहीं लिया जाता।

खराब पड़े हैं डिस्प्ले स्क्रीन

टाइमिंग की सही जानकारी न मिलने से फ्लाइट मिस होने की शिकायत मिलती रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से सूचना तंत्र मजबूत बनाने के लिए वेटिंग हॉल वीआईपी लाउंज और पोर्टिको में डिस्प्ले स्क्रीन बोर्ड लगाये गये हैं। इनमें ज्यादातर खराब हो चुके हैं। कुछ तकनीकी कारणों से हमेशा उनकी टाइमिंग बिगड़ी रहती है। पोर्टिको में खराब पड़े तीन डिस्प्ले स्क्रीन को रिपेयर कराने का निर्देश पिछले दिनों नये निदेशक एके राय ने दिया था। फिलहाल एक निजी मीडिया कम्पनी से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने परिसर में एलईडी स्क्रीन डिस्प्ले लगाने का करार किया है। स्थानीय एयरपोर्ट के एजीएम एसके चौहान के अनुसार अगले महीने से इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा।

हाईलाइट्स

-क्म्0 एलईडी स्क्रीन डिस्प्ले बोर्ड लगेंगे एयरपोर्ट पर

-ब् बड़े डिस्प्ले बोर्ड पोर्टिको में

-क्भ्म् छोटे डिस्प्ले वीआइपी लाउंज, वेटिंग हॉल में लगाने की योजना