- एयरपोर्ट पर ग्राहकों से पार्किंग का किराया ई वॉलेट और POS से लेना होगा अनिवार्य

- कैशलेस की दिशा में लागू हो रही एएआई की नई व्यवस्था से रुकेगी अवैध वसूली

varanasi@inext.co.in

VARANASI

एयरपोर्ट पर पार्किंग संचालकों की मनमानी और ओवर चार्जेज की वूसली पर लगाम कसने वाली है। यात्री और उन्हें छोड़ने आने वाले परिजनों से गाड़ी पार्क करने का ज्यादा किराया लेना अब संभव नहीं होगा। इस दिशा में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नॉर्दन जोन के एयरपोर्ट पर पार्किंग संचालकों को मई से ई वॉलेट और पीओएस लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसी क्रम में बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पार्किंग को भी इसी महीने पूरी तरह से कैशलेस कर दिया जाएगा।

नहीं आएगी दिक्कत

एयरपोर्ट पार्किंग पर कैशलेस किराया अनिवार्य होने से कर्मचारी ग्राहकों से ज्यादा पैसा नहीं ले सकेंगे। ई वॉलेट और पीओएस लग जाने के बाद निर्धारित किराये से ज्यादा पैसा कोई भी नहीं ले सकेगा। हाई क्लास सोसाइटी के लोग फ्लाइट से सफर करते हैं, इसलिए कैशलेस भुगतान को लेकर किसी प्रकार के दिक्कत की उम्मीद नहीं है। हालांकि अभी भी कैशलेस व्यवस्था से बाहर निचले तबके के लोगों के बारे में एएआई ने कोई विचार नहीं किया है। स्थानीय अधिकारियों की मानें तो नयी व्यवस्था के तहत हर रोज संचालक को डेली रिपोर्ट देनी होगी।

प्वाइंटर

- क्ख् से क्भ् सौ यात्री रोजाना आते-जाते हैं

- दो से ढाई सौ वाहनों का हर दिन दबाव

- ब्भ् रुपये प्रति चार घंटे की दर से पार्किंग का किराया

- दस मिनट तक मिलती है वाहनों को पार्किंग में छूट