एयरटेल यूजर्स को नही भाया प्लान

एयरटेल को अपने नए वीओआईपी प्लान की वजह से न्यूज रिपोर्ट्स से लेकर कंज्यूमर्स तक से निंदा का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि एयरटेल पर इंटरनेट न्यूट्रेलिटी तोड़ने का आरोप गया क्योंकि कंपनी ने इंटरनेट कॉलिंग जैसी सर्विसेज के लिए अलग से प्लान लांच करने की घोषणा कर दी थी. इस प्लान के तहत कंपनी लाइन, वाइबर और स्काइप जैसी ऑनलाइन सर्विसों में मिलने वाली इंटरनेट सुविधा पर अलग से चार्ज लगाना चाहती थी. लेकिन केंद्र सरकार में टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार इस प्लान की समीक्षा करेगी क्योंकि अभी तक भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में इस तरह के प्लान को इंट्रोड्यूस नही किया गया था. उल्लेखनीय है कि एयरटेल द्वारा यह प्लान लांच किए जाने की स्थिति में अन्य टेलिकॉम ऑपरेटर्स भी ऐसे ही प्लान लांच करते जिससे इंटरनेट न्यूट्रेलिटी को खतरा पैदा होता है.

लेकिन एयरटेल ने बदला फैसला

एयरटेल ने वीओआईपी स्पेशल प्लान के प्रति कंज्यूमर्स का गुस्सा देखकर इस फैसले पर रोक लगा दी है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ट्राई जल्द ही ऑवर द टॉप प्लेयर्स जैसे स्काईप, वॉट्सएप, वाइबर और लाइन द्वारा प्रोवाइड कराई जा रही सर्विसेज के संबंध में एक कंसल्टेशन पेपर जारी करेगा. इस बारे में जारी न्यूज रिपोर्ट्स को देखते हुए एयरटेल ने अपने वीओआईपी प्लान लांच करने के फैसले को वापस लिया है. इसके साथ ही एयरटेल ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि ट्राई के कंसल्टेशन पेपर में सभी स्टेकहॉल्डर्स के हितों और इंडस्ट्री की क्षमताओं को ध्यान में रखा जाएगा.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk