ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिये हैं ऑफर
ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए एयरटेल ने 4 प्लान में 'बोनस ऑफर' पेश किया है। 3 प्लान में 1000 जीबी बोनस डाटा दिया जा रहा है। यूजर्स को पहले 1099 रुपए वाले प्लान में 90 जीबी डाटा के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है। 1299 रुपए वाले प्लान में 125 जीबी हाईस्पीड डाटा के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है। 1799 रुपए के प्लान के तहत 220 जीबी डाटा के साथ 1000 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है। 899 रुपए के प्लान में ब्रॉडबैंड यूजर्स को 750 जीबी बोनस डाटा मिल रहा है।

एक्स्ट्रा डाटा की वैधता होगी 1 साल
कंपनी यह बोनस ऑफर किसी अन्य ऑफर के साथ नहीं दे रही है। चारों प्लान में बोनस के रूप में मिलने वाला एक्स्ट्रा डाटा की वैधता 1 साल की होगी। अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एयरटेल की वेबसाइट www.airtel.in/broadband पर जाकर 899 रुपए से 1799 रुपए में से कोई एक प्लान लेना होगा। अपना फोन नंबर और अपना पता डालना होगा जहां कनेक्शन लगवाना है। यह रिक्वेस्ट कंपनी को भेजनी होगी। फायदा सिर्फ वही लोग उठा सकते हैं जिन्होंने 16 मई या उसके बाद नया ब्रॉडबैंड लगवाया है या लगवाएंगे।

दिल्ली एनसीआर के लिये हैं ऑफर
यह ऑफर केवल दिल्ली और एनसीआर रीजन में दिया जा रहा है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने ब्रॉडबैंड प्लान में डाटा की लिमिट बढ़ाई थी। कंपनी पहले अपने 899 रुपए के प्लान में 30GB डाटा दे रही थी जिसे बाद में बढ़ाकर 60GB कर दिया गया था। 1,099 रुपए के प्लान में कंपनी पहले 50GB डाटा  दे रही थी जिसे बाद में बढ़ाकर 90GB कर दिया गया था। 1,299 रुपए के प्लान में कंपनी 75 GB डाटा दे रही थी जिसे बाद में कंपनी ने बढ़ाकर 125GB कर दिया था। कंपनी 1,499 रुपए के प्लान में 100GB डेटा दे रही थी जिसे बाद में बढ़ाकर कंपनी ने 160GB कर दिया था।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk