एयरटेल का सुपरबजट स्मार्टफोन

इंडियन टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने अफ्रीकन मार्केट में एक सुपर-बजट स्मार्टफोन लांच किया है जो सिर्फ 53 अमेरिकी डॉलर यानी 3296 रुपये में अवेलेबल होगा. कंपनी का कहना है कि यह फोन ऐसे फोन यूजर्स को ध्यान में रखते लांच किया गया है जो फीचर फोन से स्मार्टफोन की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे स्मार्टफोन यूजर्स एयरटेल के सुपर-बजट स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके एयरटेल 3जी नेटवर्क का फायदा उठा सकते हैं.

कैसे हैं तकनीकी फीचर्स

एयरटेल ने अपने इस स्मार्टफोन को तकनीकी रूप से बेसिक स्मार्टफोन एक्सपिरियंस के लिए उपयुक्त बनाया है. मसलन इस डिवाइस को एंड्रॉयड किटकैट ओएस से लैस किया गया है जिसके चलते डिवाइस यूजर्स को सॉफ्टेवयर की वजह से अपनी डिवाइस को अपडेट नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा इस डिवाइस में 4GB इंटरनल मेमोरी और 512MB रैम से लैस है. फोन की मेमोरी को मेमोरी कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. कंपनी ने अपने बयान में बताया है कि इस डिवाइस को युगांडा, बुर्किना के साथ 14 अन्य देशों में भी बेचा जाएगा जहां एयरटेल अपनी सर्विसेज देता है.

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk