कॉल रेट पर छूट समाप्त
अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने और लगातार मुजाफा दर्ज करने के बाद भारती एयरटेल ने अब अपनी कॉल रेट में बढोत्तरी का सकेंत दे दिया है. भारती एयरटेल का कहना है कि वह मोबाइल कॉल पर दी जा रही छूअ को समाप्त कर सकती है. कंपनी के इस कदम के पीछे का उद्देश्य यह है कि वायस सेवाओं से कंपनी को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सके. भारती एयरटेल के मैनेजमेंट डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा कि मुख्य शुल्क रेट तथा वसूली वाली दरों में महत्वपूर्ण अंतर को देखते हुये शुल्क बढ़ाने की गुंजाइश बनी रहती है. विट्टल ने कहा कि लंबे समय के आधार पर वायस शुल्क दरों को बढ़ाने की गुंजाइश हो सकती है. हालांकि उन्होंने इस मामले में कोई ब्यौरा नहीं दिया है.

मुनाफा बढ़ाने की योजना

कंपनी अपने इस कदम के जरिये ज्यादा मुनाफा कमाने की ओर बढ़ रहा है. कंपनी अपने वायस कॉल को दी जा रही छूअ पर विचार कर उसे खत्म करने की पूरी योजना बना चुकी है. इसके साथ ही एयरटेल अफ्रीका में दूरसंचार के टावरों को बेचने पर भी विचार कर रही है. गौरतलब है कि 30 जून 2014 को समाप्त पहली तिमाही में एयरटेल का एकीकृत शुद्ध लाभ 60.9 परसेंट बढ़कर 1108 करोड़ रुपये हो गया. इंडिया में कंपनी की मोबाइल आय में वायस कॉल कारोबार का लगभग 72 परसेंट हिस्सा है. इस तिमाही में कंपनी की कुल आय 13.3 परसेंट बढ़कर 22,962 करोड़ रुपये हो गई. 

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk