ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पिता की अस्थियां संगम में विसर्जित करने के बाद अभिषेक के साथ पहुंची थीं 17 क्लाइव रोड स्थित बंगले पर

बंगले के केयर टेकर में से एक ने बंगले के गेट पर रोक दिया अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन को, बोला कि 'कैसे खींच रहे हैं तस्वीर'

फिर भी कुछ नहीं बोले अभिषेक और सीधे निकल गए एयरपोर्ट, पारिवारिक मित्र हाईकोर्ट के अधिवक्ता आलोक मिश्रा ने बताई पूरी कहानी

ALLAHABAD: प्रयाग की धरती पर पहली बार अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ आई ऐश्वर्या राय बच्चन को ससुराल की चौखट देखना भी नहीं नसीब हो सका। अपने पिता कृष्णराज राय की अस्थियां संगम में विसर्जित करने के बाद एयरपोर्ट न जाकर अभिषेक बच्चन परिजनो और पारिवारिक मित्र हाईकोर्ट के अधिवक्ता आलोक मिश्रा के साथ 17 क्लाइव रोड स्थित उस बंगले को देखने गए जहां पर उनके पिता सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और दादा स्व। हरिवंश राय बच्चन रहते थे। लेकिन बंगले के केयर टेकर में शामिल एक अधिवक्ता ने परिजनों को गेट के अंदर ही नहीं घुसने दिया।

बंगले पर 12.30 बजे पहुंचे परिजन

आलोक मिश्रा ने बताया कि शनिवार को संगम से हम सभी चार इनोवा गाड़ी से एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे। एसएमसी नर्सरी की छुट्टी होने का समय था, तब अभिषेक को याद आया कि इधर ही बचपन गुजरा था तो उन्होंने ड्राइवर को अपनी गाड़ी को उस बंगले की ओर मोढ़ने को कहा। आलोक मिश्रा ने बताया कि शनिवार दोपहर 12.30 बजे उनकी गाड़ी गेट पर रुकी तो अभिषेक बच्चन गाड़ी से उतरकर बंगले की तस्वीरें लेने लगे, तभी वहां एक अधिवक्ता पहुंचे और उन्होंने दो टूक कहा कि 'कैसे आप बंगले की तस्वीर खींच रहे हैं' और तस्वीर लेने से मना कर दिया। इसके बाद अभिषेक ने कुछ नहीं बोला और न ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने। उसके बाद पूरा परिवार सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया।

एयरपोर्ट पर छलका दर्द

बंगले के गेट पर अभिषेक बच्चन आठ मिनट तक खड़े रहे। लेकिन बंगले में न प्रवेश कर पाने का दर्द एयरपोर्ट के लांज में छलक उठा। आलोक मिश्रा ने बताया कि अभिषेक बच्चन ने यहीं कहा कि ना जाने क्यों बाहर खड़े होकर तस्वीर लेने पर वकील साहब आक्रोशित हो उठे।

महानायक ने किया था शेयर

यह बंगला उस समय सुर्खियों में आया था जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 12 जून को अपने इंस्टाग्राम पर क्लाइव रोड के बंगले की कई तस्वीरों को शेयर किया था। जहां पर दादा-दादी के साथ महानायक अमिताभ बच्चन की बचपन की यादें जुड़ी हुई थी।