ऐश्वर्या राय बच्चन को फ्रांस सरकार ने द नाइट ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ आर्ट्स एंड लैटर्स से सम्मानित किया था। इस सम्मान को देने के लिए दिल्ली में ये समारोह आयोजित किया गया था।

ऐश्वर्या ने फ्रांस सरकार और फ्रांस के राजदूत जेरोमे बोनाफ़ोंट को समारोह स्थगित करने का अनुरोध किया। जिसे फ्रांस सरकार ने मान लिया। इस समारोह की शुरुवात के कुछ देर पहले ही मुंबई में बम धमाकों की ख़बर आ गई। इसके बाद मंच पर पहुँची ऐश्वर्या ने कहा, “मुंबई धमाकों की ख़बर सुनकर हम बेहद आहत हैं। मौज़ूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने आपस में बात की और पाया कि ये सम्मान लेने और जश्न मनाने का वक्त नहीं है.”

ऐश्वर्या राय ने फ्रांस सरकार से उनका अनुरोध मानने के लिए आभार व्यक्त किया, “मैंने और मेरे परिवार ने फ्रांस सरकार और फ्रांस के राजदूत से अनुरोध किया कि वो इस सम्मान समारोह को स्थगित कर दें। मैं उनकी शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने हमारे अनुरोध को स्वीकार कर लिया.”

इस मौके पर ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ पहुँची थी। ऐश्वर्या ने मुंबई हमलों से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना जताई।

ऐश्वर्या ने कहा, “इस समय ये बेहद ज़रुरी है कि हम इन विस्फोटों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को बता दें कि भले ही वो हमें आतंकित करना चाहें लेकिन वो हमारी हिम्मत और हौसले को तोड़ नहीं सकते । हम सब मिलकर आतंकवाद का मुक़ाबला करेगें.”

ग़ौरतलब है कि फ्रांस सरकार ने 2008 में भी ऐश्वर्या को ये सम्मान को देने की घोषणा की थी लेकिन उस समय भी ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पिता की ख़राब सेहत की वजह से समारोह में शामिल नहीं हो पाई थी।

International News inextlive from World News Desk