जेब खर्च निकालने के लिए साइन की पहली फिल्म  

फिल्म यारियां से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अब फरवरी में रिलीज होने वाली सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपाई की फिल्म अय्यारी में नजर आएगीं। रकुल को बॉलीवुड में अब तक कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है पर दक्षिण भारत की फिल्मों में रकुल ने अच्छी पकड़ बना ली है। आज की डेट में ये दक्षिण भारत की फिल्म इंडस्ट्री में बैक टू बैक हिट फिल्में दे कर वहां की नामी अभिनेत्री बन गई हैं। अपने करियर की पहली फिल्म उन्होंने कन्नड़ भाषा में इसलिए साइन की थी ताकी जेब खर्च के लिए ज्यादा पैसे कमा सकें। इन्होंने भरतनाट्यम नृत्य भी सीखा है।

नेशनल लेवल की गोल्‍फ प्‍लेयर रकुल बनीं जेब खर्च निकालने के लिए एक्‍ट्रेस

फिल्म में ही नहीं असल जिंदगी में भी आर्मी फैमिली का हिस्सा

फिल्म अय्यारी में आर्मी के एक परिवार की सदस्या बनी हैं। अपनी असल जिंदगी में भी वो आर्मी परिवार से हैं। दरअसल रकुल प्रीत सिंह पंजाब की एक आर्मी परिवार का हिस्सा हैं। रकूल के पिता एक रिटायर्ड आर्मी आफिसर हैं। इनकी स्कूलिंग भी आर्मी विद्यालय से पूरी हुई है। स्कूलिंग पूरी करने के बाद दिल्ली के एक कॉलेज से मैथमेटिक्स की पढा़ई की।

नेशनल लेवल की गोल्‍फ प्‍लेयर रकुल बनीं जेब खर्च निकालने के लिए एक्‍ट्रेस

राष्ट्रीय स्तर की गोल्फ प्लेयर

रकुल सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं बल्कि कई खेलों में भी अव्वल हैं। रकुल को घुड़सवारी, गोल्फ और कराटे करने का शौक है। कराटे में तो ये ब्लू बेल्ट हैं। रकुल फुर्सत के पलों में अपना सारा समय गोल्फ को देती हैं। गोल्फ में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

नेशनल लेवल की गोल्‍फ प्‍लेयर रकुल बनीं जेब खर्च निकालने के लिए एक्‍ट्रेस

रकुल बिजनेस वुमन भी हैं

रकुल एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में करियर भले ही बनाना चाहती हों पर वो एक मल्टी टैलेंटेड महिला हैं। रकुल के पास खुद के तीन जिम हैं। तीनों जिम दक्षिण भारत में ही हैं। इनके दो जिम हैदराबाद और एक विशाखापट्टनम में है।

नेशनल लेवल की गोल्‍फ प्‍लेयर रकुल बनीं जेब खर्च निकालने के लिए एक्‍ट्रेस

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk