लिस्ट में एकमात्र भारतीय हैं बंगा
प्रतिष्ठित हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (IIBR) मैग्जीन द्वारा संकलित दुनिया में 100 बेस्ट प्रदर्शन करने वाली मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की सूची में एकमात्र भारतीय मूल के शीर्ष अधिकारी बंगा हैं. मैग्जीन ने बंगा के साथ-साथ ई-कामर्स कंपनी अमेजन के CEO जेफरी बेजोस को पहले स्थान पर रखा है. आपको बताते चलें कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी जब अमेरिका की यात्रा पर गये थे, उस समय जिन शीर्ष अमेरिकी CEO के साथ उन्होंने बैठक की थी, उसमें अजय बंगा भी शामिल थे.

अच्छे परफार्मेंस का मिला फल

इस मैग्जीन ने वैसे विश्वस्तरीय CEO को लिस्टेड किया है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर ऐ अच्छा परिणाम हासिल किया है. मैग्जीन की ओर से दिये इस सम्मान को 'Best Performing CEOs in the World' 2014 कहा गया है. CEO की लिस्ट तैयार करते समय शेयरधारकों के रिटर्न तथा मार्केट पूंजीकरण में वृद्धि को ध्यान में रखा जाता है. साल 2010 में मास्टरकार्ड के CEO बने बंगा ने नेतृत्व में कुल शेयरधारकों का रिटर्न 169 परसेंट बढ़ा, जबकि मार्केट पूंजीकरण में 66 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.

और कौन-कौन है लिस्ट में
इस लिस्ट में सिस्को सिस्टमज के CEO जॉन चैंबर्स (तीसरे स्थान पर), यम ब्रांड्स के CEO डेविड नोवाक (12वें), नेटफिक्स के प्रमुख रीड हास्टिंग्स (23वें), कैनन के फुजियो मिताराई (45वें), स्टारबक्स के हार्वड शुल्ज (54वें), वाल्ट डिज्नी के राबर्ट इगेर (60वें), एडिडास के हाबर्ट हैनर (73वें) तथा नाइकी के सीईओ मार्क पार्कर (76वें) शामिल है. हालांकि 100 सीईओ की सूची में केवल 2 महिलायें आईटी कंपनी वेंटास की डेबरा कैफारो (27वें) तथा खुदरा कंपनी टीजेएक्स की कैरोल मेरोविट्ज है. मैग्जीन ने अपनी लिस्ट में वैसे सीईओ को ही शामिल किया है, जिन्होंने कम से कम 2 साल में अपने बेहतरीन काम दिखाये हैं.

Hindi News from Business News Desk


Business News inextlive from Business News Desk