RANCHI:यूनिवर्सिटी लेवल पर रांची यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव से ठीक एक दिन पहले सोमवार को छात्र आजसू ने एबीवीपी को समर्थन देने का एलान कर दिया है। आजसू से समर्थित वोटर और प्रत्याशी एबीवीपी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करेंगे। छात्र आजसू के हरीश कुमार ने बयान जारी कर कहा कि हम सालों भर कैंपस में रहने वाले छात्र संगठन को समर्थन देने का ऐलान करते हैं। छात्र आजसू का दावा है कि उसके पास कॉलेजों से जीते हुए क्ब् प्रत्याशी हैं। वहीं एबीवीपी का दावा है कि उसके पक्ष में ब्क् जीते हुए प्रत्याशी हैं। भ्भ् जीते हुए प्रत्याशियों के समर्थन से एबीवीपी समर्थित उम्मीदवारों के जीतने की संभावना तेज हो गई है। हालांकि छात्र आजसू ने यह खुलासा नहीं किया है कि समर्थन के एवज में किन किन पदों पर सहमति बनी है। इधर, आदिवासी छात्र संघ के पास कॉलेज स्तरीय छात्र संघ चुनाव में ख्7 जीते हुए उम्मीदवार हैं। झारखंड छात्र मोर्चा ने भी एसीएस को समर्थन देने का वादा किया है। जेसीएम के पास जीते हुए 9 प्रत्याशी हैं, ऐसा जेसीएम का दावा है। हालांकि रांची विवि स्तरीय छात्र संघ चुनाव में ऊंट किस करवट बैठता है, इसका पता बुधवार को ही चलेगा।

फिर भी वोटर को तोड़ने की जारी है कोशिश

छात्र संघ चुनाव में कौन वोटर किधर पलटी मार दे कहना मुश्किल है। एसीएस ने भी एबीवीपी और छात्र आजसू के जीते हुए प्रत्याशियों से संपर्क किया है। इधर एबीवीपी भी एसीएस के वोटर को अपने पक्ष में करने का पुरजोर कोशिश में है। हालांकि किसी भी वोटर ने अभी तक पत्ता नहीं खोला है।