भाग ले रहे 15 स्टेट्स के आर्टिस्ट

28,29 और 30 अक्टूबर तक चलनेवाले ट्राइबल फेस्ट में देश के 15 राज्यों की यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इस मौके पर ट्राइबल आर्टिस्ट्स ने अपने परफॉरमेंस से सबका मन मोह लिया। पूर्वोत्तर से लेकर कश्मीर की घाटी और भूटान से आई डिफरेंट आर्टिस्ट्स की टोलियों ने सबको अपने-अपने कल्चर की याद दिलाई। मणिपुर से आए हुए फेमस सिंगर ने लोगों को खूब झुमाया। इसके अलावा लेह लद्दाख , भूटान, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के आर्टिस्ट्स ने भी अपना परफॉरमेंस दिया।

झारखंड का दिखा जलवा

अखरा महोत्सव में झारखंड के आर्टिस्ट्स ने भी अपने परफॉरमेंस से सबको इम्प्रेस कर दिया। यूं कहें कि सबके सब लोगों के दिलों पर छा गए। इसमें छऊ, मुंडारी पाइका और संथाली डांस व गाने के परफॉरमेंस की सबने काफी सराहना की। इस अवसर पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने जमकर मस्ती की। कई स्टूडेंट्स इस दौरान कुछ मेमोरेबल मोमेंट्स को अपने कैमरे में क्लिक करते पाए गए। इस दौरान स्टूडेंट्स काफी एक्साइटेड दिखे। खासकर गल्र्स ने काफी इंज्वॉय किया।