भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने पिलाया जूस, 24 दिन से जारी था धरना

ALLAHABAD: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इविवि विभाग के कार्यकर्ताओं का विवि परिसर में चल रहा क्रमिक अनशन 24वें दिन गुरुवार को समाप्त हो गया। यह अनशन मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ। सतपाल सिंह द्वारा एबीवीपी की मांगों को लेकर दिए गए आश्वासन पर समाप्त किया गया। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। इविवि प्रशासन द्वारा मांगों को लेकर कोई सुनवाई न होने के बाद परिषद का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दिल्ली में डॉ। सतपाल सिंह से मिला था। उन्होंने कार्रवाई के लिए प्रपत्र तैयार कराया। प्रांत सह मंत्री अनुज शर्मा ने कहा कि परिषद विवि प्रशासन के भ्रष्टाचार के प्रति जागरुक है और जल्द ही इसमें संलिप्त लोगों पर एक्शन होगा। इस दौरान शेखर विक्रम सिंह, शिवम पांडेय, सूरज शुक्ला, विरेन्द्र सिंह चौहान, अभिषेक तिवारी, आशीष सिंह, शैलेन्द्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

छात्रों के जुटने पर बुलाई फोर्स

उधर, सीएमपी डिग्री कॉलेज में छात्रों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रखा। इसमें राहुल तिवारी सन्टी, विशाल सिंह रिशु, अंकित सिंह देवा, अवधेश पांडे, ऋषभ रावत शामिल रहे। इस दौरान छात्र हित से जुड़ी मांगों को लेकर कॉलेज प्रशासन का जमकर विरोध किया गया। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए कॉलेज परिसर में पुलिस को तैनात किया गया था। अनशनकारियों के समर्थन में रोहन मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, विकास सिंह, अर्पित यादव, प्रिन्स सिंह, सुधीर कुमार यादव, सत्यम श्रीवास्तव आदि पहुंचे।