खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार भी खुद एक ऐसी ही फ़िल्म 'पटियाला हाउस' भी बना चुके हैं जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई थी, लेकिन अब अक्षय आइस हॉकी पर आधारित एक फ़िल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है स्पीडी सिंह।

दिल्ली में इस फ़िल्म के प्रमोशन पर पहुंचे अक्षय कुमार ने कहा, "दर्शक क्रिकेट पर आधारित फ़िल्म देख-देख कर पक चुके हैं, और अब वो कुछ नया देखना चाहते हैं." स्पीडी सिंह की पूरी शूटिंग कनाडा में हुई है। इसके कलाकार और यूनिट से जुड़े ज़्यादातर सदस्य भी कनाडा के हैं। इसका निर्देशन रॉबर्ट लिबरमैन ने किया है।

अक्षय के मुताबिक़ स्पीडी सिंह एक स्पोर्ट्स फ़िल्म होने के साथ साथ पारिवारिक फ़िल्म भी है। इस फ़िल्म में एक पिता और पुत्र के बीच के रिश्ते को बख़ूबी दिखाया गया है।

उन्होंने बताया कि ख़ुद वो खेलों के बड़े शौक़ीन हैं, इसलिए जब भी उन्हें मौका मिलता है वो स्पोर्ट्स से जुड़ी फिल्में बनाने की कोशिश करते हैं।

दिल्ली में पले बढ़े अक्षय कुमार ने कहा, "इससे ज़्यादा ख़ुशी की बात क्या हो सकती है कि दिल्ली शहर के चांदनी चौक से आया एक लड़का आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फ़िल्म बना रहा है."अक्षय अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने प्रशंसकों और मीडिया को देते हैं।

स्पीडी सिंह के निर्माता होने के साथ-साथ अक्षय इस फ़िल्म में एक छोटी सी भूमिका भी कर रहे हैं। जबकि अनुपम खेर, विनय वरमानी, रसल पीटर्स, कैमिला बेले मुख्य भूमिका में हैं। ये फ़िल्म 30 सितम्बर को भारत में रिलीज़ हो रही है। भारत के अलावा दूसरे देशों में ये फ़िल्म ब्रेकअवे के नाम से रिलीज़ की जाएगी।

International News inextlive from World News Desk