अक्षय कुमार Jolly LLB 2 की शूटिंग के लिए मंगलवार को वाराणसी पहुंचे हैं। यहां के होटल से निकलकर जब वो और उनकी टीम बनारस के घाटों पर पहुंची तो उन्हें देखने के लिए वहां भारी भीड़ जमा हो गई। यहां दांडी घाट के आसपास कुछ शूटिंग हुई भी लेकिन फिर शाम को कम रोशनी के कारण शूटिंग रोक दी गई। शूटिंग रुकते ही अक्षय को तो मौजमस्ती करने का मौका मिल गया। उन्होंने अपने कुछ टीम मेंबर को साथ लिया और नाव में बैठकर चल दिए गंगा की लहरों के बीच। अपने नाव के सफर पर अक्षय कुमार भगवा शर्ट में बिल्कुल धार्मिक लुक में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने यहां अपनी पतंगबाजी का हुनर भी सबको दिखाया। अक्षय ने नाव पर पतंग उडा़ने का अपना वीडियो फैंस के साथ शेयर भी किया है। अक्षय ने एक ट्रेंड पतंगबाज की तरह नाव पर पतंग उडा़ई। उनकी पतंग आसमान की ऊँचाईयों पर थी और अक्षय इस पल का पूरा मजा ले रहे थे।

 

 

 

 

अक्षय Jolly LLB 2 की शूटिंग के लिए वाराणसी में 3 दिन रुकेंगे। यहां चेतसिंह का किला समेत गंगा के आसपास के कुछ इलाकों में शूटिंग की जाएगी। अक्षय काशी में हों और यहां के खास और विचित्र साधुओं पर उनका ध्यान न जाए। भला ऐसा कैसे हो सकता है। काशी के घाटों पर भले ही मीडिया वाले अक्षय से बात करने की कोशिश करते रहे, लेकिन वो बचकर निकलते रहे। इसी दौरान उन्हें एक साधु महाराज मिल गए जिनके हाथ में लाखों रुपए कीमत वाली रोलैक्स घड़ी देखकर अक्षय से न रहा गया। बस फिर क्या था अक्षय ने उन साधु बाबा का मजेदार इंटरव्यू ले डाला। इन साधु महाराज के साथ अक्षय कुमार की मस्ती भरी बातें देखें इस वीडियो में।

 

 

 

Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk