-नौ मई को पड़ रही अक्षय तृतीया के लिए ज्वेलरी मार्केट हुआ गुलजार

-गोल्ड की पर्चेजिंग के लिए कस्टमर्स की आने लगीं क्वेरीज

-शोरूम्स में लेटेस्ट डिजाइंस की ज्वेलरी अवेलेबल

VARANASI

अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाजार पूरी तरह से तैयार हो चुका है। ज्वेलरी की लेटेस्ट डिजाइंस ज्वेलरी शोरूम्स की शोभा बढ़ा रही हैं। नौ मई को पड़ रही अक्षय तृतीया पर गोल्ड की पर्चेजिंग के लिए लोगों ने अभी से एडवांस बुकिंग कराना स्टार्ट कर दिया है। बता दें कि अक्षय तृतीया के दिन सर्राफा बाजार में करोड़ों का कारोबार होता है। सिटी के लगभग सभी ज्वेलरी शोरूम्स खरीदारों की डिमांड्स के हिसाब से पूरी तरह तैयार हैं।

महंगाई की पड़ सकती है मार

केंद्र सरकार की नीतियों के चलते लगभग चालीस दिनों तक डिस्टर्ब रहे सर्राफा मार्केट को स्टेब्लिश करने में सराफा कारोबारी जी जान से जुट गये हैं। हालांकि एक परसेंट एक्साइज ड्यटी देने का कष्ट भी सराफा कारोबारियों के अंदर ही अंदर साल रहा है। अब दिनों दिन गोल्ड का रेट भी बढ़ रहा है। ज्वेलरी मार्केट के जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में गोल्ड का रेट और भी हाई होगा। हालांकि जानकारों के मुताबिक अक्षय तृतीया पर गोल्ड परचेज करने की जो मान्यताएं हैं वह इस बार भी बरकरार रहेंगी।

पैन कार्ड ने फंसाया झाम

गवर्नमेंट के नये रूल्स ने कस्टमर्स व शोरूम ओनर्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नये रूल्स के मुताबिक दो लाख की गोल्ड खरीद पर कस्टमर्स को पैन कार्ड देना मस्ट है। बहुत से ऐसे कस्टमर्स हैं जिनके पास पैन कार्ड ही नहीं होता है। ऐसे में शोरूम ओनर मजबूरन कस्टमर्स को गोल्ड नहीं बेच पाते हैं। यही वजह है कि ज्वेलरी शोरूम के ओनर्स को अब सोना खरीदने से ज्यादा मुश्किलें इसे बेचने में हो रही है। एक किसान यदि अपनी बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये जुटाकर सोना खरीदने के लिए शोरूम में पहुंच रहा है तो उसे पैन कार्ड भी देना होगा। ऐसे में उसके लिए यह किसी बड़ी समस्या से कम नहीं होती है।

अक्षय तृतीया को लेकर कस्टमर्स की तमाम क्वेरीज अभी से आनी शुरू हो गई हैं। बहुत से कस्टमर्स बुकिंग भी करा रहे हैं। न्यू डिजाइंस की ज्वेलरी सभी शोरूम्स में अवेलेबल हैं। इस बार लाइट वेटेड ज्वेलरी पर अधिक फोकस किया जा रहा है।

रौनक गोयल, हरेकृष्ण ज्वेलर्स

भेलूपुर