- शुभ संयोग में खूब बजेगी शहनाई, कथा, पाठ का होगा आयोजन

- व्यापारियों के लिए गोधूलि बेला अतिशुभ, विधि विधान से करें पूजन

>BAREILLY: इस बार दो दिनों तक सेलिब्रेट की जाने वाली अनंत, अक्षय और अक्षुण्ण फलदायक अक्षय तृतीया का शुभारंभ फ्राइडे हो रहा है। रोहिणी नक्षत्र में बन रहा सौभाग्य योग जातकों के लिए विशेष रहेगा। स्वयंसिद्ध मुहूर्त बनने की वजह से इस खास दिन कई सारे शुभ कार्य भी होंगे। वहीं, अखंड सौभाग्य के लिए करीब दो सौ शादियां शहर में संपन्न होगी। क्योंकि शुक्र के प्रभाव से नवविवाहित दंपत्तियों के लिए प्रेम और सौहार्द बनाए रखने का संकेत दे रहा है।

खूब बजेगी शहनाई

अखंड सौभाग्य योग होने की वजह से इस दिन शहर में दो सौ जोड़े एक दूजे के होंगे। पंडितों ने बताया कि भारी तादाद में परिणय संस्कार होने की वजह से कुछ जगह अनुष्ठान के लिए चेलों को भेजा गया है। इसके अलावा कई मैरिज लॉन, होटल, ग्राउंड्स में एक साथ दो दो वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। डिमांड अधिक होने से बैंड बाजा वालों भी एक ही दिन में दो से तीन शादियों के लिए बुकिंग किए हुए हैं। वहीं कैटर्स ने भी कइयों को डिमांड के मुताबिक प्लेट्स या भोजन उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई है।

यह करें मंगल कार्य

प्रमुख रूप से शादी, स्वर्ण, नया सामान, गृह प्रवेश, पदभार ग्रहण, वाहन क्रय, भूमि पूजन और नया व्यापार समेत नई नौकरी का शुभारंभ फलदायक होती है। सुबह स्नान ध्यान के बाद विधि विधान से मां महालक्ष्मी का पूजन करें। इस दौरान परिवार सामूहिक पूजन करें तो श्रेष्ठ रहने की संभावना जताई है। फ्राइडे को सुबह 10.55 बजे से अगले दिन यानि शनिवार को सुबह 7 बजे तक अक्षय तृतीया का योग रहेगा। चौघडि़या मुहुर्त के विचार से शुभ चौघडि़या की बेला सुबह 7.04 बजे से 8.42 बजे तक रहेगी।

व्यापारिक कायरें को शुभ मूर्हुत

इस वर्ष गोधूलि बेला में पूजन के समय तृतीया तिथि का अभाव है। इसलिए जो व्यापारी अक्षय तृतीय के गोधूलि बेला अर्थात परशुराम जयंती पर पूजन करना चाहते हैं, उन्हें एक दिन पूर्व 28 अप्रैल फ्राइडे की शाम तृतीया में गोधूलि बेला शाम 6.28 बजे से रात 8.40 बजे तक पूजन धन निवेश करना श्रेष्ठ रहेगा। रोहिणी नक्षत्र का संयोग होने से व्यापारिक कायरे के लिए यह अतिशुभ है। इस दौरान स्वर्ण, चांदी के सामानों की खरीदारी समेत लोग सोने के सिक्कों में भी धन निवेश कर सकते हैं।

व्यापारी वर्ग शाम को पूजन करें और उपभोक्ता शुभ मुहूर्त में धन निवेश करें। शुभ कार्य के लिए इस बार दो दिनों का योग जातकों को मिला है।

पं। राजीव शर्मा, ज्योतिषाचार्य