वन टच हीरो: इंप्रेसिव डिवाइस
वन टच हीरो अल्काटेल के सबसे इंप्रेसिव डिवाइसेज में से एक है. इसे  IFA 2013 के टेक शो में रिवील किया गया था.  इसका छह इंच का डिस्प्ले है. वन टच हीरो 1.5 GHz क्वैड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पावर्ड फैबलेट है. ओएस के मामले में यह डिसअप्वाइंट करता है क्योंकि इसमें एंड्रॉइड जेली बिन 4.2 है जोकि एक वर्जन पुराना है. इसमें 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और दो मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है. इसके अलावा दो जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी (32जीबी तक एक्सपैंडेबल) है. बैट्री कैपेसिटी  3400 mAh है. इसका ब्लैक मेटलिक लुक है जोकि देखने में काफी प्रीमियम लगता है. वन टच हीरो का प्राइस 30,000 रुपये है.

आइडल सीरिज स्मार्टफोन
कंपनी ने वन टच आइडल सीरिज के स्मार्टफोनों के बारे में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया लेकिन इनका स्क्रीन साइज 4.3-5 इंच डिस्प्ले का है. इन तीनों स्मार्टफोंस के नाम हैं-  One Touch Idol X,One Touch Idol S  और One Touch Idol mini.  Idol X पांच इंच के स्क्रीन डिस्प्ले के साथ अवेलेबल हैं. यह 1.2 GHz क्वैड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पावर्ड स्मार्टफोन है. इसमें 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा और 2000 mAh बैट्री है. इसमें आठ मेगापिक्सेल कैमरा वाला वैरिएंट भी अवेलेबल है. Idol S का 4.7 इंच स्क्रीन डिस्प्ले है. कंपनी ने इसके प्रोसेसर के बारे में कोई इंफॉर्मेशन नहीं दी है. इसके अलावा इसमें आठ मेगापिक्सेल रियर कैमरा,1.2 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा, एक जीबी रैम और चार जीबी इंटरनल स्टोरेज है. वहीं आइडल मिनी का स्क्रीन डिस्प्ले 4.3 इंच है. पांच मेगापिक्सेल रियर कैमरा, VGA फ्रंट कैमरा, 512MB रैम और चार जीबी इंटरनल स्टोरेज है.

स्पेशल फीचर्स और प्राइस
अल्काटेल के आइडल सीरिज स्मार्टफोनों में 'पिक टू लेफ्ट' का ऑप्शन है जिससे यूजर्स फोटो गैलरी से फोटोज अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते हैं. कंपनी ने इन तीनों डिवाइसेज का प्राइस रिवील नहीं किया है लेकिन इनकी कीमत 10.000 रुपये तक होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

 

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk