आसरा फाउंडेशन की द्वारा दुर्गा पूजा पार्क प्रीतमनगर में आयोजित ठिठोली में कवियों के तराने पर खूब लगे ठहाके

ALLAHABAD: आसरा फाउंडेशन की ओर से जन कवि कैलाश गौतम की स्मृतियों को समर्पित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन ठिठोली का नौवां आयोजन शनिवार को प्रीतमनगर स्थित दुर्गा पूजा पार्क में हुआ। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी व डॉ। श्लेष गौतम ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का उद्घाटन किया। पंजाब से आए सरदार मनजीत सिंह ने 'सोनिया जी बोली- पूरे दस साल बीत गए अब तो कुछ बोल दो सरदार, मनमोहन जी बोले - अबकी बार मोदी सरकार' पंक्तियां सुनाकर श्रोताओं को खूब हंसाया।

हरियाणा से आएं महेन्द्र अजनबी ने 'ऐ चीन हम तुझ पर हिमालय ढकेल देंगे, औकात में रह वर्ना पूरा डोकलाम ठेल देंगे' पंक्तियां सुनाकर समां बांधा। मुंबई के आस करन अटल ने राजनीति पर प्रहार करते हुए 'यार इतनी हिम्मत ये कहां से लाते हैं, एक खिलौने का वादा करके हम खाली हाथ आते हैं तो बच्चों से आंख नहीं मिला पाते हैं' पंक्तियां सुनाई। संचालन करते हुए डॉ। श्लेष गौतम ने 'धरा कभी छोड़ी नहीं छूकर भी आकाश, अजर-अमर तुम हो गए कविता के कैलाश' पंक्तियां सुनाकर पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सम्मेलन के दूसरे सत्र में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। फाउंडेशन की ओर से नकद राशि, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर मुंबई से आएं आस करन अटल को नौवें कैलाश गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में डॉ। आनंद श्रीवास्तव, चिकित्सा में डॉ। भूपेश द्विवेदी, विधि में विकास चंद्र त्रिपाठी व बाल गौरव सम्मान से फिजा खां को सम्मानित किया गया।

अबीर-गुलाल लगाकर खूब मिले गले

उप्र प्रधानाचार्य परिषद की ओर से सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कालेज में होली मिलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ। यज्ञदत्त शर्मा, परिषद के पूर्व अध्यक्ष सालिक राम मिश्रा, डॉ। बृजेश शर्मा आदि शिक्षकों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर आपसी भाईचारा बढ़ाने का संकल्प लिया। खत्री सभा प्रयाग द्वारा रमा देवी बालिका इंटर कालेज के परिसर में होली मिलन समारोह के दौरान कलाकारों ने गीत-संगीत की मनमोहक प्रस्तुति की। कुशवाहा बंधु की ओर से हिम्मतगंज स्थित बीबी गार्डेन में गीत-संगीत की प्रस्तुतियों के बीच होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। गोलघर व्यापार मंडल द्वारा हटिया पुलिस चौकी के सामने आयोजित होली मिलन समारोह में फिल्म निर्देशक हरीश यादव को सम्मानित किया गया। नौटंकी का भी आयोजन हुआ।