- ब्वायज में 9 और ग‌र्ल्स में 5 टीमें दिखाएंगी दम

- लास्ट इयर की विजेता एनई रेलवे भरेगी जीत का दम

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : कुश्ती और हॉकी की जमीं पर हैंडबाल का महाकुंभ लग रहा है। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 19 से 22 दिसंबर के बीच नेशनल नहीं, बल्कि इंटरनेशनल खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे। चार दिन चलने वाले आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबाल कॉम्पटीशन की मेजबानी एनई रेलवे, गोरखपुर कर रहा है। कॉम्प्टीशन ब्वॉयज और ग‌र्ल्स दोनों कैटेगरी में खेला जाएगा। ब्वॉयज कैटेगरी में 9 टीमें अपना दम दिखाएंगी तो ग‌र्ल्स कैटेगरी में 5 टीमें रहेंगी।

लास्ट इयर की चैंपियन थी मेजबान

19 दिसंबर से शुरू हो रहे आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबाल कॉम्प्टीशन की मेजबान एनई रेलवे जीत का दम भर रही है। 7 साल से खेले जा रहे इंटर रेलवे कॉम्पटीशन में एनई रेलवे लगातार 6 साल से मेडल जीत रही है। लास्ट इयर आल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबाल कॉम्प्टीशन गोरखपुर में ही हुआ था और एनई रेलवे चैंपियन बनी थी। जबकि इससे पहले डीएलडब्ल्यू चैंपियन थी। जिसे लास्ट इयर हरा कर एनई रेलवे ने खिताब पर कब्जा किया था। कॉम्प्टीशन का इनॉगरेशन एनई रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार करेंगे।

ये टीमें करेंगी पार्टिसिपेट

ब्वॉयज

-पूर्वोत्तर रेलवे

-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

-दक्षिण मध्य रेलवे

-पश्चिम रेलवे

-मध्य रेलवे

-रेलवे कोच फैक्ट्री

-डीजल लोकोमोटिव व‌र्क्स

-उत्तर रेलवे

-रेलवे बोर्ड

ग‌र्ल्स

-पूर्वोत्तर रेलवे

-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

-दक्षिण मध्य रेलवे

-पश्चिम रेलवे

-मध्य रेलवे