लीबिया में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता जताते हुए सरकार ने कहा कि स्वदेश लौटने के इच्छुक सभी लोगों को 10 मार्च तक वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

विदेश राज्य मंत्री प्रणीत कौर ने राज्यसभा में एक बयान में कहा कि आज की तारीख तक
9209 भारतीय नागरिकों को एयर इंडिया की विशेष उड़ानों से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि 10 मार्च तक उन अन्य सभी लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया जाएगा जो लौटने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने वहीं रुकने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान उन लोगों पर भी है जो लीबिया से निकल कर ट्यूनीशिश, मिस्र, माल्टा, यूनान और अन्य देशों में चले गए हैं। इसके लिए उन देशों में दूतावासों में अतिरिक्त अधिकारी नियुक्त किए गए हैं ताकि ऐसे नागरिकों को सहूलियत हो सके।

उन्होंने कहा कि लीबिया से अन्य देश पहुंचे लोगों की सहायता के लिए दूतावास के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और उन्हें ठहराने आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि करीब 750 भारतीय नागरिक कुफ्रा से बेंगाजी पहुंच गए हैं। उन लोगों को यात्री पोत में सवार किया जाएगा जो वहां पहुंचने वाला है।

International News inextlive from World News Desk