- 24 मार्च को शहर आ रहे एनसीआर जीएम चंदारी में ऑटोमैटिक सिग्नल कार्य का करेंगे शुभारंभ

KANPUR। अलीगढ़ से कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक सभी सिग्नल ऑटोमैटिक करने के बाद रेलवे अब चंदारी से इलाहाबाद तक सभी सिग्नल ऑटोमैटिक करने जा रहा है। वार्षिक निरीक्षण के चलते 24 मार्च को कानपुर आ रहे एनसीआर जीएम एमसी चौहान ऑटोमैटिक सिग्नल कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वह लोको कॉलोनी में नवनिर्मित ट्रेनिंग सेंटर भवन व सेंट्रल स्टेशन में बने आरपीएफ के हाईटेक कंट्रोल रूम का उद्घाटन करेंगे।

ट्रैक पर दें विशेष ध्यान

जीएम के निरीक्षण के चलते सैटरडे को कानपुर आए इलाहाबाद डीआरएम एसके पंकज ने रेलवे ट्रैक समेत विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी थीं। पीडब्ल्यूआई को ट्रैक पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया है। डीआरएम के आदेश के बाद ट्रैक मरम्मतीकरण का कार्य तेज हो गया है। पीडब्ल्यूआई के कर्मचारी रातों दिन ट्रैक मरम्मतीकरण के कार्य में लगे हुए हैं।