-शुक्रवार को सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

-कहा, आल वेदर रोड सरकार की प्राथमिकताओं में

-पूरी परियोजना की लागत 10978.81 करोड़ रुपए की

DEHRADUN: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में चारधाम ऑल वेदर रोड व टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम ऑल वेदर रोड राज्य सरकार की प्राथमिकता में से एक है। इसके लिए सभी विभागों को आपस में को-ऑर्डिनेशन कर काम करना होगा। सीएम ने सभी डीएम को निर्देश दिए कि ऑल वेदर रोड से संबंधित भू-अधिग्रहण, वन भूमि हस्तांतरण, मुआवजा निर्धारण जैसे कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर 30 सितंबर की डेडलाइन के भीतर सुनिश्चित करवाया जाए। सीएम ने निर्देश दिए कि आरबिट्रेशन के प्रकरणों को समय से निस्तारित किया जाए। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा नियुक्त कंसल्टेंट एजेंसियों को अपने पर्याप्त प्रतिनिधि नियुक्त करने के निर्देश भी दिए। सीएम ने एसीएस को इस प्रोजेक्ट के वीकली समीक्षा के निर्देश भी दिये। सीएम ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि डीएम द्वारा बुलाई जाने वाली मीटिंग में उनकी तरफ से सक्षम रिप्रेजेंटेटिव की मौजूदगी जरूरी होनी चाहिए।

43 फीसद भूमि अधिग्रहण कार्य पूरा

बैठक में बताया गया कि वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों में करीब 52 प्रतिशत मामलों में स्वीकृति मिल चुकी है। राजस्व विभाग द्वारा अभी तक 43 प्रतिशत भू-अधिग्रहण की प्रगति बताई गई। वहीं बताया गया कि ऋषिकेश-रुद्रप्रयाग 140 किमी के लिए 2089.11 करोड़ रुपए सिविल वर्क, 56.88 करोड़ रुपए भू-अधिग्रहण, 20 करोड़ रुपये वन भूमि हस्तांतरण कायरें को मिलाकर कुल लागत 2165.99 करोड़ रुपए का आंगणन तय किया गया है। ऐसे ही रुद्रप्रयाग-माणा के 160 किमी के लिए 1329.37 करोड़ रुपए सिविल वर्क, 162.15 करोड़ भू-अधिग्रहण, 50.56 करोड़ वन भूमि हस्तांतरण कायरें को मिलाकर कुल लागत 1542.08 करोड़ रुपये आगणित है। इस प्रकार से कुल मिलाकर चारधाम ऑल वेदर रोड परियोजना में 10978.81 करोड़ रुपये सिविल वर्क, 773.14 करोड़ रुपये भू-अधिग्रहण, 245.36 करोड़ रुपये वन भूमि हस्तांतरण के कायरें को मिलाकर 11997.31 करोड़ रुपये की लागत आंगणन है। बैठक में एसीएस ओमप्रकाश, सचिव राजस्व हरबंश चुघ सहित डीएम चमोली, रुद्रप्रयाग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

-परियोजना की कुल लागत-- 11997.31

-सिविल वर्क में लगने वाली रकम--10978.81

-भूमि अधिग्रहण में खर्च होने वाली लागत-- 773.14

-भूमि हस्तांतरण में खर्च होने वाली लागत-- 245.36

(रकम करोड़ में है.)