ALLAHABAD: एडीए नैनी कॉलोनी की रहने वाली फिजा खान ने दिल्ली में इलाहाबाद का नाम रोशन किया है। उन्हें मिस्टर एंड मिस दिल्ली कॉम्पिटीशन में मिस दिल्ली चुना गया है। यह आयोजन पिछले दिनों दिल्ली के हौजखास स्थित रैबिट हॉल में एक प्रोडक्शन एंड एंटरटेनमेंट हाउस की ओर से किया गया था। कॉम्पटीशन में मिस्टर दिल्ली गाजियाबाद के गर्वित अरोरा को चुना गया है। इलाहाबाद पहुंचने के बाद फिजा से बातचीत के अंश

 

आपका इंटरेस्ट ऑफ एरिया क्या है?

मैं मॉडलिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहती हूं। कोशिश होगी कि इसके जरिए बालीवुड में भी कदम रख सकूं।

एजुकेशन कहां से हासिल की है?

मैं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीकॉम सेकेंड ईयर की स्टूडेंट हूं।

मिस दिल्ली के लिए चयन में क्या-क्या चैलेंजेस रहे?

मेरा चयन कैटवॉक के बाद पांच मिनट के एक शॉर्ट इंटरव्यू के जरिए किया गया। इस इंटरव्यू में बहुत ही प्रिसाइज वे में चीजों डिस्क्राइब करना था।

इसमें कुल कितने पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया था?

इसमें देश के अलग-अलग जगहों से 26 पार्टिसिपेंट्स ने पार्टिसिपेट किया था।

विनर बनने का क्या लगता है, आपको कितना फायदा मिलेगा?

इसके जरिए मुझे 2018 में आयोजित होने वाले मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के फिनाले में सीधे पार्टिसिपेट करने का चांस मिल गया है।