एनसीआर इलाहाबाद के पर्सनल विभाग में क्लर्क पद पर हैं तैनात

जीएम रेलवे समेत शहर के नामचीन खिलाडि़यों ने की तारीफ

ALLAHABAD: एशिया कप में चीन को हराकर खिताब जीतने वाली टीम पर पूरा देश गर्व कर रहा है। गर्व के इन पलों में एक हिस्सा इलाहाबाद के भी हाथ लगा है। चीन को हराने वाली भारतीय हॉकी टीम में शामिल गुरजीत कौर उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद डिवीजन में पर्सनल विभाग में क्लर्क पद पर तैनात हैं। गुरजीत की इस उपलब्धि पर एनसीआर जीएम एमसी चौहान ने भी उन्हें बधाई दी है। गौरतलब है कि गुरजीत मूल रूप से पंजाब के अमृतसर की रहने वाली हैं। 2016 में उत्तर मध्य रेलवे में उन्हें तैनाती मिली।

इन्होंने बढ़ाया हौसला

इंडियन टीम की सफलता में गुरजीत कौर के अमूल्य योगदान पर जीएम एनसीआर ने कहा कि उन्होंने एनसीआर सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है। इसके अलावा गुरजीत की कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा श्रीवास्तव, हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह सहित दो बार ओलंपिक खेल चुके इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर दानिश मुज्बता ने भी गुरजीत को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पुरुष टीम के बाद महिला टीम ने एशिया कप जीतकर साबित कर दिया है कि भारतीय हॉकी का स्वर्णिम युग लौट रहा है। महिला हॉकी टीम ने विश्वकप में क्वालीफाई करके विश्व पटल पर अपनी मजबूत उपस्थित दर्ज कराई है।