इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ की आपात बैठक में निर्णय

ALLAHABAD: इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ की आपात बैठक थर्सडे को हुई। जिसमें कुलभाष्कर आश्रम पीजी कॉलेज में सायंकालीन सत्र में बीएससी प्रथम वर्ष वनस्पति विज्ञान के पेपर लीक प्रकरण पर चर्चा हुई। परीक्षार्थियों के पास से मोबाइल पर प्रश्न पत्र प्राप्त हुआ था। शिक्षक संघ ने दावा किया है कि मोबाइल पर प्रश्न पत्र सुबह 10 बजे ही परीक्षार्थियों के पास आ गये थे।

पहले भी आउट हो चुका है पर्चा

इसी तरह के एक प्रकरण को 22 अप्रैल को संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो। राजेन्द्र प्रसाद यादव के समक्ष रखा था। उस समय कुलभास्कर के परीक्षार्थियों के पास से प्राप्त साल्व्ड की फोटोकापी दिखाई गई थी। महामंत्री डॉ। पवन कुमार पचौरी का कहना है कि तब कुलपति ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। शिक्षक संघ का कहना है कि राज्य विवि प्रशासन के प्रयास के बाद भी नकल पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है और नकल माफिया अपने मनसूबे में कामयाब हो रहे हैं। संघ ने कुलपति से पेपर लीक गिरोह के पर्दाफाश की मांग की है और इसकी उच्च स्तरीय जांच के लिये कहा है। अन्यथा यह प्रकरण राज्यपाल के समक्ष ले जाने की चेतावनी दी है।