इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज एवं ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में चुनाव की तैयारी पूरी

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, गुरूवार से ही कैंपस में डाला डेरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज एवं ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में चुनावी चौसर शुक्रवार को सज जायेगी। तीनों में नामांकन के साथ प्रत्याशियों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ शुरू हो जाएगी। ऐसे में एयू एडमिनिस्ट्रेशन, जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। अधिकारियों ने चप्पे-चप्पे पर सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसे देखते हुए गुरूवार को ही इविवि और कॉलेजेस में पुलिस बल ने डेरा जमा लिया।

सीएमपी में हुए 50 नामांकन

सीएमपी डिग्री कॉलेज में गुरूवार को नामांकन कार्य पूरा हो गया। दूसरे दिन कॉलेज और बाहर सड़क पर नेता और समर्थकों का हुजूम सड़कों पर नजर आया। इससे पूरे दिन जाम की स्थिति रही। सीएमपी में कड़ा मुकाबला अध्यक्ष पद के लिये दिख रहा है। यहां अध्यक्ष पद के लिये कुल 11 नामांकन हुये हैं। इसमें एक छात्रा भी शामिल है। उपाध्यक्ष के लिये 08 तो महामंत्री के लिये 09 नामांकन हुये हैं। महामंत्री पद पर दो छात्राओं ने नामांकन दाखिल कर बाकी प्रत्याशियों के लिये चुनौती बढ़ा दी है। संयुक्त सचिव के लिये 05, सांस्कृतिक सचिव के लिये 05, कला संकाय प्रतिनिधि के लिये 05, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के लिये 02, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि के लिये 03 तथा विधि संकाय प्रतिनिधि के लिये 02 नामांकन दाखिल हुये हैं। सीएमपी में कुल 50 नामांकन हुये हैं।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बिके फार्म

अध्यक्ष- 29

उपाध्यक्ष- 28

महामंत्री- 28

संयुक्त सचिव- 17

सांस्कृतिक सचिव- 13

स्नातक संकाय प्रतिनिधि- 24

परास्नातक एवं शोध संकाय प्रतिनिधि- 20

कुल बिके फार्म- 159

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में बिके फार्म

अध्यक्ष- 14

उपाध्यक्ष- 10

महामंत्री- 11

संयुक्त सचिव- 15

सांस्कृतिक सचिव- 09

कुल बिके फार्म- 59

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में बिके फार्म

अध्यक्ष- 11

उपाध्यक्ष- 05

महामंत्री- 08

संयुक्त मंत्री- 03

सांस्कृतिक सचिव- 06

कला संकाय प्रतिनिधि- 03

वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि- 02

विधि संकाय प्रतिनिधि- 02

कुल बिके फार्म- 40

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एंड कॉलेजेस में शुक्रवार को नामांकन का समय

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी- सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक छात्रसंघ भवन पर

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज- सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज- पूर्वान्ह 11 से दोपहर 02 बजे तक कीडगंज परिसर में

इविवि में नामांकन के दिशा निर्देश

संभावित प्रत्याशी अपने एक प्रस्तावक एवं एक अनुमोदक के साथ केपीयूसी गेट से प्रवेश करेंगे

नामांकन के बाद वे यूनियन गेट से बाहर निकलेंगे

विवि के अध्यापक, कर्मचारीगण एवं पत्रकार लाइब्रेरी गेट से प्रवेश करेंगे

अध्यापकों के वाहन की पार्किंग प्रॉक्टर कार्यालय के पास होगी। जबकि कर्मचारी व पत्रकारों के वाहन की पार्किंग तिलक हाल केन्द्रीय पुस्तकालय के पास होगी

सीएमपी डिग्री कॉलेज में नामांकन

अध्यक्ष पद

आदर्श कुमार सिंह

अंकित सिंह

विजय प्रताप सिंह

विक्रांत यादव

प्रिंस जायसवाल

आशीष सिंह

संगीता मिश्रा

आशु शुक्ला

सत्यम श्रीवास्तव

ऋषभ सिंह यादव

जितेन्द्र सिंह

उपाध्यक्ष

अभिषेक यादव

उज्जवल पांडेय

वरूण सिंह

सुमित कुमार गौतम

चेतन कुमार

सुनील कुमार

चक्रधारी तिवारी

सौरभ यादव

महामंत्री

शेखर मिश्रा

विक्रम सिंह

सौम्या शुक्ला

निधि मिश्रा

शिवम सिंह

शुभम सिंह

शिवम

आशुतोष शुक्ला

संदीप द्विवेदी

संयुक्त मंत्री

मन्तशा हसनैन

वैशाली मौर्या

अभय राज यादव

आकाश मिश्रा

राज कुमार साहू

सांस्कृतिक सचिव

विशाल चन्द्र शुक्ला

अरविन्द कुमार केशरी

शुभम दूबे

आनंद कुशवाहा

आशीष मौर्य

छात्रनेता शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन में प्रतिभाग करें। समर्थकों से अपील है कि प्रक्रिया में सहयोग करें। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

प्रो। आरके सिंह, चुनाव अधिकारी, इविवि

कुल 59 फार्म बिके थे। इनमें से पचास ने नामांकन दाखिल किया है। आज आपत्ति, नामांकन पत्रों की जांच और आपित्तयों के निस्तारण की प्रकिया होगी।

डॉ। मीना राय, चुनाव अधिकारी, सीएमपी डिग्री कॉलेज