कला संकाय से ही सबसे अधिक प्रत्याशी चुनावी मैदान में

इविवि में छात्रसंघ चुनाव के लिए कल पड़ेंगे वोट

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में अब एक दिन का ही समय शेष रह गया है। ऐसे में प्रत्याशी और उनके समर्थक जीत-हार का समीकरण साधने में पूरा जोर लगा रहे हैं। इनकी पूरी कोशिश मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा रिझाने की है। उधर, आंकड़ों की जुबानी देखें तो चुनाव में शामिल होने वाले कुल मतदाताओं में सर्वाधिक तादाद कला संकाय की है। इसके बाद विज्ञान संकाय और फिर वाणिज्य का नंबर आता है। इसके बाद विवि में जितने भी कोर्स संचालित हैं। उनमें छात्र-छात्राओं की संख्या तीन सौ के भीतर ही है।

कुल मतदाता 19,987

साफ है कि प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बहुत हद तक कला संकाय के मतदाताओं पर निर्भर है। इसके बाद जीत-हार का जो समीकरण बैठेगा। उसमें बाकी कोर्सेस के मतदाताओं का नंबर काउंट होगा।

वोटर्स की संख्या

19,987 एयू में कुल मतदाता

13,988 छात्र मतदाता

5999 छात्राएं मतदाता

प्रत्याशियों की बात

63 है कुल प्रत्याशी

35 है आर्ट फैकल्टी के

09 हैं लॉ फैकल्टी के

07 हैं कॉमर्स फैकल्टी के

07 हैं साइंस फैकल्टी के

04 हैं प्रोफेशनल कोर्सेज के

01 प्रत्याशी है रिसर्च का

फैकेल्टीवाइज चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी

अध्यक्ष

अवनीश कुमार यादव- एलएलबी सेकेंड इयर

मृत्युंजय राव- डिफिल हिन्दी

प्रियंका सिंह- एमए फिलासफी

शक्ति रजवार- एमए इकोनामिक्स

सुजीत कुमार यादव- बीए थर्ड इयर

सूरज कुमार दुबे- एम। वोक

विकास कुमार भारतीय- एमए सेकेंड इयर

उपाध्यक्ष

आभा यादव- एमए थर्ड इयर

चन्द्रशेखर चौधरी- एलएलबी फ‌र्स्ट इयर

दीपक मिश्रा- एमए फ‌र्स्ट इयर (एमडीएस)

प्रशांत शुक्ला- बीवोक थर्ड सेमेस्टर

सौरभ सिंह- एलएलबी फ‌र्स्ट इयर

शिवम कुमार तिवारी- एलएलबी फ‌र्स्ट इयर

सुमन देवी- एमएससी फ‌र्स्ट इयर मैथ

सुनील कुमार यादव- एमए फ‌र्स्ट इयर

विजय सिंह- एमए फ‌र्स्ट इयर मेडुअल हिस्ट्री

विकास यादव- बीए थर्ड इयर

महामंत्री

अमृतेश यादव- एमए फ‌र्स्ट इयर

अंजनी कुमार मिश्रा- एलएलबी सेकेंड इयर

अर्पित सिंह- एलएलबी सेकेंड इयर

निर्भय कुमार द्विवेदी- बीए थर्ड इयर

रोहित कुमार यादव- बीए थर्ड इयर

सचिन सिंह- बीए थर्ड इयर

विकास यादव- एमए फ‌र्स्ट इयर

संयुक्त सचिव

आदर्श शुक्ला- एमए सेकेंड इयर

भारत सिंह- बीए थर्ड इयर

चन्दन कुमार- बीए थर्ड इयर

कमल कुमार- बीए थर्ड इयर

प्रबल मौर्या- एमए फ‌र्स्ट इयर

प्रदीप कुमार मौर्या- एमकॉम सेकेंड इयर

प्रत्यूष तिवारी- बीसीए फिफ्थ सेमेस्टर

रणविजय कुमार गोंड- बीए थर्ड इयर

विजय प्रताप- बीए थर्ड इयर

सांस्कृतिक सचिव

अभिषेक कुमार अवस्थी- बीए थर्ड इयर

अवधेश कुमार पटेल- एमए फ‌र्स्ट इयर

हरिकेश कुमार- बीए थर्ड इयर

कुमार अब्बास रिजवी- बीकॉम फ‌र्स्ट इयर

सुमंत चौहान- बीए फोर्थ सेमेस्टर

आदर्श शुक्ला-

स्नातक प्रतिनिधि

कला

आदर्श यादव- बीए सेकेंड इयर

अंकित विश्वकर्मा- बीए सेकेंड इयर

आशुतोष सिंह- बीए सेकेंड इयर

दिग्विजय सिंह- बीए सेकेंड इयर

कृष्ण कुमार- बीए सेकेंड इयर

मुकेश कुमार- बीए थर्ड इयर

संतोष कुमार पाल- बीए सेकेंड इयर

विज्ञान

अंकुर पटेल- बीएससी थर्ड इयर

धनंजय तिवारी- बीएससी सेकेंड इयर

सुधांशु- बीएससी थर्ड इयर

वाणिज्य

साहिल राव- बीकॉम थर्ड इयर

शिवा नंद यादव- बीकॉम सेकेंड इयर

विधि

गोपाल नाथ कर्ण- बीएएलएलबी थर्ड इयर

परास्नातक शोध प्रतिनिधि

कला

अभिलाष कुमार- एमए थर्ड इयर

भानु प्रताप सिंह- एमए सेकेंड इयर

शिवम शुक्ला- एमए थर्ड सेमेस्टर

सुशील गौतम- एमए फ‌र्स्ट इयर

विज्ञान

प्रवीण कुमार शुक्ला- एमएससी सेकेंड इयर

सिद्धार्थ श्रीवास्तव- एमएससी सेकेंड इयर

सुधांशु शर्मा- एमएससी सेकेंड इयर

वाणिज्य

अभिका जायसवाल: एमकॉम सेकेंड इयर

मोहम्मद राशिद: एमकॉम फ‌र्स्ट इयर

सुनील कुमार पटेल: एमकॉम सेकेंड इयर

विधि

अवधेश कुमार सिंह: एलएलएम सेकेंड इयर

संदीप मिश्रा: एलएलएम सेकेंड इयर

विजय कुमार कोल: एलएलएम फ‌र्स्ट सेमेस्टर

इनमें हैं अधिक मतदाता

बीए प्रथम वर्ष: 3154

बीए द्वितीय वर्ष: 2356

बीए तृतीय वर्ष: 2067

एमए प्रथम वर्ष: 1837

एमए द्वितीय वर्ष: 1408

बीकाम प्रथम वर्ष: 595

बीकाम द्वितीय वर्ष: 456

बीकाम तृतीय वर्ष: 412

एमकॉम प्रथम वर्ष: 264

एमकॉम द्वितीय वर्ष: 193

बीएससी बायो एंड मैथ

प्रथम वर्ष: 874

द्वितीय वर्ष: 477

तृतीय वर्ष: 438

एमएससी प्रथम वर्ष: 694

एमएससी द्वितीय वर्ष: 520