इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन कोर्ट का आर्डर फॉलो करने में कर रहा हीलाहवाली

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में लम्बी जद्दोजहद के बाद आखिरकार प्रोफेसर बीपी सिंह ने डीन लॉ की कुर्सी संभाल ली। उन्होंने मंडे को फैकेल्टी ऑफ लॉ में डीन का चार्ज लिया। इसके साथ इविवि के गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई कि फैकेल्टी ऑफ आर्ट में डीन पद से हटाये गये प्रोफेसर ए। सत्यनारायण को कब उनकी कुर्सी सौंपी जायेगी? वीसी प्रो। आरएल हांगलू के कार्यकाल में वरिष्ठ शिक्षकों में शुमार प्रो। बीपी सिंह एवं प्रो। ए। सत्यनारायण को काफी फजीहत झेलनी पड़ी।

कार्यवाहक कुलपति के हकदार

एक ओर प्रो। सिंह को विभाग की डांवाडोल स्थिति के लिए जिम्मेदार बताकर डीन की कुर्सी नहीं सौंपी जा रही थी। प्रो। ए। सत्यनारायण को प्रो। केएस मिश्रा से जूनियर बताकर डीन की कुर्सी से हटाया गया। दोनों ही प्रोफेसर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गए। कोर्ट ने पहले प्रो। बीपी सिंह फिर प्रो। ए। सत्यनारायण के हक में फैसला सुनाया। इसके बावजूद सत्यनारायण को अब तक उनकी कुर्सी नहीं सौंपी गई है। अब प्रो। बीपी सिंह को कुर्सी मिलने के बाद उनके मामले में भी कानाफूसी शुरू हो गई है। जानकार बताते हैं कि सत्यनारायण डीन का पद मिलने के तुरंत बाद वीसी प्रो। आरएल हांगलू की अनुपस्थिति में कार्यवाहक कुलपति पद का निर्वहन करने के हकदार हो जाएंगे। इसी बात पर कोर्ट का आर्डर लटकाया गया है।