उच्च शिक्षा सर्वेक्षण कार्य की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में भूमिका पर इविवि में सेमिनार

ALLAHABAD: अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण कार्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में इसकी भूमिका विषय पर क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन सेल द्वारा किया गया। यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस में कार्यशाला का शुभारंभ प्रो। अविनाश चन्द्र पांडेय एवं प्रो। शेखर अधिकारी ने किया। इविवि के कुलसचिव प्रो। एनके शुक्ला ने अपने सम्बोधन में डाटा अपलोडिंग वर्क को त्वरित गति से करने पर जोर दिया। कार्यशाला में संघटक कॉलेज के प्रतिनिधियों ने नोडल ऑफिसर प्रो। एआर सिद्दीकी को आयोजन के लिए बधाई दी।

आंकड़ों के संकलन पर भी बात

इस अवसर पर प्रो। एआर सिद्दकी ने गुणवत्तापरक शिक्षा एवं राष्ट्रीय रैकिंग में विवि शिक्षकों के योगदान एवं महत्व पर प्रकाश डाला। इसमें साफ्टवेयर एवं आंकड़ों के संकलन में आने वाली समस्याओं पर भी बात की गई। दोनों सत्रों का संचालन डॉ। शैलेन्द्र राय ने किया। समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में डॉ। सुनीत द्विवेदी, डॉ। सोनी श्रीवास्तव, डॉ। अरविन्द कुमार, डॉ। युसुफ नफीस, डॉ। रंजना त्रिपाठी आदि मौजूद रहीं।