तीन हॉस्टल्स कराए गए खाली, 17 और में चलना है आपरेशन क्लीन

पहले दिन डीएम व एसएसपी ने की अभियान की अगुवाई

पुलिस के बूटों की धमक से हास्टलर्स में मचा हड़कम्प

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हास्टल्स में सैटरडे से आपरेशन क्लीन की शुरूआत हो गई। डीएम और एसएसपी की अगुवाई में जिला, पुलिस और एयू एडमिनिस्ट्रेशन के ऑफिसर्स हास्टल्स में अभियान की शुरूआत करने पहुंचे। उनके साथ भारी संख्या में नीली जर्सीधारी रैपिड एक्शन फोर्स के जवान एवं कई थानो की पुलिस थी। एहतियातन मौके पर महिला पुलिस को भी बुलाया गया था। हालांकि, अभियान के पहले दिन कहीं कोई विरोध देखने को नहीं मिला। इसके पीछे बड़ी वजह ये रही कि शुरूआत समर हास्टल से की गई।

सुबह तक खाली हो गये

केपीयूसी हास्टल तो पहले ही खाली हो चुका था। फ्राईडे नाईट और सैटरडे सुबह तक एएन झा हास्टल के लड़के और कल्पना चावला छात्रावास की बची हुई छात्रायें भी जा चुकी थीं। इससे आपरेशन क्लीन को आगे बढ़ाने में दिक्कत नहीं हुई। तीनो हास्टल के कुछ कमरों में लड़कों के सामान रखे थे। उनका सामान बाहर निकाल कर रख दिया गया। इसके बाद सभी कमरों में एयू एडमिनिस्ट्रेशन ने अपना ताला लगा दिया।

आज और कल का अभियान

21 मई

हिन्दू हास्टल, मुस्लिम बोर्डिग हाऊस

22 मई

हालैंड हाल, एसडी जैन

समर हास्टल के लिये जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद सेलेक्ट किया गया है। वे सुपरिटेंडेंट से मिलकर पजेशन ले लें। केपीयूसी हास्टल में अभिषेक जायसवाल अपनी कुर्सी के अलावा दूसरे की कुर्सी भी उठा ले गया। उसके खिलाफ एफआईआर करवाई गई है। ऐसी हरकत कोई भी करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।

प्रो। राम सेवक दुबे, चीफ प्रॉक्टर