उम्मीद की जा रही है कि ब्लैकबेरी का ये नया स्मार्टफोन जिसका फार्मल कोड नेम A10 था और ऑफिशियल नेम Z30 है वो ब्लैकबेरी का नया फ्लैगशिप मोबाइल हो सकता है. ये फोन ऑनलाइन लीक हो गया है.

Z30 की इमेजेस को देखकर लगता है कि Z10 की तरह ये फोन भी टचसक्रीन डिवाइस है और इसकी एजेस राउंड हैं.

ब्लैकबेरी Z30 ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जिसके बारे में कंपनी क्लेम कर सकती है कि ये 5 इंच की स्क्रीन वाला कंपनी का पहला फोन है जिसमें होगा 720x1280 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ अमोल्ड(AMOLED) डिस्प्ले. सुना जा रहा है कि इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 1.7 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर क्वैलकॉम MSM8960 प्रोसेसर और एड्रीनो ग्राफिक्स हैं.

एलईडी फ्लैश के साथ इस फोन में होगा 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2.0 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन में होगी 2800 एमएएच बैटरी. इसकी मेमोरी के बारे में भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि इस फोन की इंटर्नल मेमोरी 16 जीबी की हो जिसे माइक्ररो एसडी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.

इसके अलावा दूसरा फोन Z15 ऑनलाइन पहली बार देखा गया है. ये फोन स्लाइडर फोन है जिसमें टॉर्च सिरीज की तरह फिजिकल कीबोर्ड है. उम्मीद की जा रही है कि ये फोन टच स्क्रीन भी होगा. इसके बारे में अभी और कुछ ज्यादा नहीं कहा गया है.

इन दोनों डिवाइसेस के बारे में अभी जितना भी कहा गया है कंपनी ने कुछ कंफर्म नहीं किया है.