CHAKRADHARPUR/JAMSHEDPUR: ईस्ट कोस्ट रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को डायवर्ट रूट व शॉर्ट टर्मिनेट कर ख्0 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया है। ओडिशा में हो रही तेज बारिश की वजह से ट्रेन नंबर क्8क्90 डाउन व क्8क्89 अप टाटानगर एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे डार्यवट रूट से झारसुगुडा, संबलपुर, अंगुल, खोरदा रोड़, विजयनगरम स्टेशन होकर चलाएगी। डायवर्ट रूट से चलने के कारण सोमवार की सुबह 07:भ्भ् बजे चक्रधरपुर पहुंचने वाली डाउन टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस म् घंटे लेट से दोपहर 0ख्:0फ् बजे पहुंची। टाटानगर स्टेशन पहुंचने में भी छह घंटे की देर हुई। एलेप्पी एक्सप्रेस दोपहर तीन बजे के बाद टाटानगर पहुंची। ट्रेन का टाटानगर स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 9.क्0 बजे है, मगर ट्रेन दोपहर फ्.ख्भ् के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन के विलंब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बह गया रेलवे ब्रिज

अडि़शा में बारिश की वजह से नागवल्ली की सहायक नदी कल्याणी में बाढ़ आ गई। जिससे ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर डिविजन के रायगड़ा स्टेशन से क्क् किलोमीटर दूरी पर स्थित ¨सगपुर रोड व थेरूबली स्टेशनों के बीच बहने वाली कल्याणी नदी पर बनी रेलवे ब्रिज नंबर भ्88 पानी के तेज बहाव में बह गया। जिसके कारण डाउन लाइन पर बनी ब्रिज की दो स्पैन पानी में बह गए। इसके मद्देनजर ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ख्0 जुलाई तक इस रूट से गुजरने वाली क्फ् ट्रेनों को रद्द, 7 ट्रेनों को डायवर्ट एवं क् ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है।

संबलेश्वरी हुई शॉर्ट टर्मिनेट

रेलवे ने ट्रेन नंबर क्800भ् अप व क्800म् डाउन हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट कर टिटलागढ़ तक चला रही है। क्800भ् संबलेश्वरी एक्सप्रेस टिटलागढ़ स्टेशन तक आएगी। टिटलागढ़ स्टेशन से यह ट्रेन क्800म् डाउन बन कर हावड़ा की ओर जाएगी। रेलवे ने टिटलागढ से जगदलपुर के बीच अप व डाउन हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस का परिचालन को ख्0 जुलाई तक रद्द कर दिया है।