-रविवार को हुए मेगा स्टार शो के पार्टिसिपेंट्स ने आयोजकों पर लगाया आरोप

-बिष्टुपुर थाना प्रभारी से की लिखित शिकायत, कार्रवाई की मांग

JAMSHEDPUR: एस इंटरटेनमेंट के बैनर तले एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में रविवार को हुए मेगा स्टार शो में पार्टिसिपेंट्स को बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान के सामने प्रफार्म नहीं करने देने और हजारों रुपए ठगने का आरोप पार्टिसिपेंट्स ने लगाया है। रविवार को हुए हंगामे के बाद सोमवार को शो के पार्टिसिपेंट्स और उनके परिजनों ने बिष्टुपुर थाना में शो के ऑर्गनाइजर सतबीर सिंह गिल उर्फ सोमू, सत्यजीत लहरी और सागिर खान के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पार्टिसिपेंट्स ने बताया कि वे पिछले पांच दिन से जरीन खान के सामने परफॉर्म करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे थे, लेकिन उनकी मेहनत बेकार चली गई। उनका आरोप है कि शो के ऑर्गनाइजर ने न तो जरीन खान से उन्हें मिलवाया और न ही स्टेज पर चढ़ने दिया।

लिए हजारों रुपए

पार्टिसिपेंट्स का आरोप है कि शो के ऑर्गनाइजर ने ऑडिशन के समय अलग-अलग कैटेगरी में प्रफार्म करने के नाम पर भ्00 से लेकर एक हजार रुपए तक लिए थे। इसके बाद वर्कशॉप के नाम पर एक-एक बच्चे से क्भ्00 रुपए की वसूली की गई। एक-एक मॉडल्स से वर्कशॉप के नाम पर ख्भ्00 रुपए वसूले गए। वहीं, महंगे ड्रेस, कास्टयूम खरीदने में बच्चों के परिजनों के हजारों रुपए बर्बाद हो गए। पार्टिसिपेंट्स ने यह भी आरोप लगाया कि शो के ऑर्गनाइजर ने वर्कशॉप में बाहर से ट्रेनर बुलाने की बात कही थी, लेकिन लोकल ट्रेनर से ही वर्कशॉप कराया गया। पार्टिसिपेंट्स के पेरेंट्स का आरोप है कि ऑर्गनाइजर द्वारा पैसे कमाने के लिए जबरन ताज नाइट सीजन-7 में भाग लेने के नाम पर भ्00 रुपए और लिए गए।