- पुलिस खंगाल रही एक-एक योजना से जुड़ी फाइलें

- साथी बाबुओं से भी जुटाई जा रही है कई बिंदुओं पर जानकारी

LUCKNOW : बाबू मुक्तेश्वर नाथ ओझा की कार्य गुजारियों को सामने लाने के लिए विभिन्न योजनाओं की एक-एक फाइल को खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस की टीम गोलमाल से जुड़ी फाइलों के पन्नों को खंगालने में जुट गई है। इसके साथ ही साथी बाबुओं से भी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि कई फाइलें अलमारियों में कैद हैं, जो अभी तक पुलिस को नहीं मिली हैं। अगर यह फाइलें भी सामने आ जाएं तो आरोपी बाबू के खिलाफ कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ यह भी जानकारी मिली है कि एलडीए के पूर्व अधिकारियों और बाबुओं से भी पूछताछ की जा सकती है।

हर कोई चुप्पी साधे बैठा

बाबू ओझा का प्रकरण सामने आने के बाद एलडीए के कई बाबू सकते में आ गए हैं और उनकी जुबान पर ताला सा लटक गया है। बताया तो यह भी जा रहा है कि हर कोई उन योजनाओं की फाइलें अपडेट करने में जुट गया है, जिनकी जिम्मेदारी उनके पास थी।

कब होगी गिरफ्तारी

एक सबसे बड़ा सवाल यह है कि आरोपी बाबू की गिरफ्तारी कब होगी। पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। पुलिस की मानें तो एलडीए की ओर से सहयोग नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से जांच में रफ्तार नहीं आ रही है।