जिराफ और तेज दिमाग तोतों सहित गायब होने को हैं ये 25 हजार प्रजातियां

जिराफ: इस लिस्ट में पहला नाम जिराफ का ही है जो तेजी से घट रहे हैं। पिछली गणना की तुलना में दुनिया के सबसे लंबा स्तनधारी की जनसंख्या में करीब 40 प्रतिशत की कमी आई है।

जिराफ और तेज दिमाग तोतों सहित गायब होने को हैं ये 25 हजार प्रजातियां

अफ्रीकन ग्रे तोता: घाना में मुख्य रूप से पाया जाने वाला अफ्रीकन ग्रे तोता भी गायब होने के खतरे से जूझ रहा है। 1991 से अब तक इसकी संख्या 90 प्रतिशत तक घट चुकी है। ये तोता नकल करने में सबसे ज्यादा होशियार माना जाता है।

जिराफ और तेज दिमाग तोतों सहित गायब होने को हैं ये 25 हजार प्रजातियां

ऑरनेट ग्राउंड स्नेक: अपने जन्म स्थान सेंट लूसिया से तो पूरी तरह गायब हो चुकी इस खूबसूरत सांप की प्रजाति भी गायब होने की कगार पर है।



जिराफ और तेज दिमाग तोतों सहित गायब होने को हैं ये 25 हजार प्रजातियां

Scarlet breasted lorikeet: इस चमकदार लाल छाती वाले तोते की प्रजाति के पक्षी को इसके लुक के कारणइस नाम से बुलाया जाता है। मुख्यत: इंडोनेशिया में पाये जाने वाते इस पक्षी के गायब होने का सबसे बड़ा कारण हैं वो शिकारी जो इसके परों के लिए इसको पकड़ लेते हैं।

जिराफ और तेज दिमाग तोतों सहित गायब होने को हैं ये 25 हजार प्रजातियां

ट्रिस्टन बत्तख: इस विशालकाय ट्रिस्टन बत्तख को बचाने के लिए ब्रिटिश सरकार ने करीब 1.75 मिलियन पाउंड को फंड अनाउंस किया है। दक्षिण अटलांटिस के गफ आइलैंड में पायी जाने वाली ये बत्तख भी तेजी से गायब हो रही है।

जिराफ और तेज दिमाग तोतों सहित गायब होने को हैं ये 25 हजार प्रजातियां

गफ बन्टिंग: ये भी गफ आइलैंड पर ही पाया जाने वाला पक्षी है जिसके संरक्षण के प्रयास किए जा रहे हैं।

जिराफ और तेज दिमाग तोतों सहित गायब होने को हैं ये 25 हजार प्रजातियां

अच्छी खबर: वैसे इस डराने वाली खबर के बीच एक राहत का अहसास भी है क्योंकि कुछ लुप्त प्राय घोषित कर दी गयी प्रजातियां वापस अपनी जगह बनाती देखी गयी हैं और उनमें से कुछ को खतरे के बाहर घोषित कर दिया गया है। मोंटसेराट ओरियल और सेंट हेलेना प्लोवर जैसे दो ऐसे ही खूबसूरत पक्षी हैं।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk