NEW DELHI (30 June): दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की उपलŽब्धियों के पिटारे में एक और बेहद खास उपलŽब्धि जुड़ गई है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के CEO आलोक सांवल को ब्रांड एकेडमी द्वारा 'इंडियन मीडियापर्सन ऑफ द ईयर-प्रिंट’ के अवार्ड से नवाजा गया है। शुक्रवार को दिल्ली में ब्रांड एकेडमी द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन में देश भर के प्रतिष्ठित ब्रांड्स और मीडिया ऑर्गनाइजेशंस ने हिस्सा लिया। आलोक सांवल को ये अवार्ड देते हुए ब्रांड एकेडमी ने अपार हर्ष जताया और मीडिया के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए ये अवॉर्ड दिया गया। गौरतलब है कि आलोक सांवल को ये उपलब्धि कई बड़े मीडिया हाउसेस के बड़े नामों में रेस के बाद मिली है। प्रिंट मीडिया सेक्टर में बाइलिंगुअल कॉन्सेप्ट को पहली बार आई नेक्स्ट के जरिए दुनिया के सामने लेकर आने के लिए उन्हें ये अवॉर्ड मिला है।

प्रिंट में आलोक सांवल और इलेक्ट्रानिक में राजदीप बने मीडियापर्सन ऑफ द ईयर


इस अवसर पर आलोक सांवल ने हर्ष जताते हुए आई नेक्स्ट के अब तक के सफर पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमने अपने इस सफर के दौरान मेनस्ट्रीम मीडिया के न्यूज प्रेजेंटेशन को हिंदी व इंग्लिश के बाइलिंगुअल फॉर्मेट में पेश किया जिसने आगे चलकर मीडिया में न्यूज प्रेजेंटेशन में बड़ी भूमिका निभाई। हमने ये सब तब शुरू किया, जब दुनिया खबरों के पारंपरागत प्रस्तुतीकरण पर जोर देती थी। ये अपने आप में फॉर्मेट, डिलीवरी और कंटेंट के लिहाज से एक बेहद यूनिक एक्सपेरिमेंट था। आज आप मेनस्ट्रीम मीडिया में जो अलग-अलग प्रकार के वेरिएशंस देख रहे हैं उनके पीछे ये एक बड़ा कारण रहा है। अब हम इंटरनेशनल ब्रॉडशीट फॉर्मेट में कन्वर्ट हो गए हैं, मगर इसकी अर्बन कंटेंटिंग वो कोशेंट है, जो कि हमारे रीडर्स से हमें कनेक्ट करने में सबसे बड़ी भूमिका निभाती है और हमारी सफलता की सबसे बड़ी ताकत है।इस प्रोग्राम में सीनियर जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई (इंडिया टुडे ग्रुप) व श्वेता सिंह (आज तक) को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेग्मेंट्स के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया। प्रोग्राम में रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु, पैरालंपियन ओलंपिक मेडलिस्ट दीपा मलिक और सिंगर मोहित चौहान उपस्थित रहे। साथ ही, चेतन शर्मा, मनीष अरोड़ा, स्मिता प्रकाश, लक्ष्मी अग्र्रवाल, संदीप खोसला, संदीप पाटिल, मसाबा गुप्ता, सुनील छेत्री और अंजुम बाबुखान उपस्थित रहे।



आई नेक्स्ट का सफर

22 दिसंबर 2006 को कानपुर से देश के पहले बाइलिंगुअल कांपैक्ट डेली आई नेक्स्ट की शुरुआत हुई। अपने अलग अंदाज और पहचान के साथ देखते ही देखते आई नेक्स्ट 5 राज्यों के 13 शहरों तक पहुंच गया। धीरे-धीरे लोगों के दिलों में राज करते हुए आई नेक्स्ट ने अपनी पहचान देश के साथ ग्लोबल लेबल पर भी बना लीं। सन 2010 में ही सैन फ्रांसिस्को में हुई 12वीं वैन इफ्रा रीडर्स कांफ्रेंस में आई नेक्स्ट को ब्रांड कैटेगरी में हेल्थ मीटर के लिए अवार्ड से नवाजा गया। यह पहली बार था जब आई नेक्स्ट विश्व पटल पर कोई सम्मान मिला था। इंटरनेशनल अवार्ड मिलने का सिलसिला 2011 में भी जारी रहा। इंटरनेशनल न्यूज मीडिया एसोसिएशन इनमा की ओर से उसे बाइकथॉन के लिए दो व फ्रेश एंड क्रेजी के लिए एक इंटरनेशनल अवार्ड से समानित किया गया। सन 2012 में सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता को 'भारी बस्ता’ कैंपेन ने नया आयाम दिया। राजनीति से दूर रहते आए युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए आई नेक्स्ट ने 'पॉवर ऑफ यूथ’ कैंपेन शुरू किया। इसी साल आई नेक्स्ट को अखबारी दुनिया के सबसे बड़े समानों में से एक वल्र्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज पŽब्लिशर्स द्वारा 2012 का वल्र्ड यंग रीडर न्यूजपेपर ऑफ द ईयर चुना गया। रीडर्स के मन और उनकी पसंद के अनुसार आई नेक्स्ट ने खुद में समय-समय पर कई बदलाव भी किए। कभी खुद के स्वरूप में चेंज किया तो कभी फ्लेवर में। वर्तमान में आई नेक्स्ट की पहचान अपनी डिफरेंट न्यूज पैकेजिंग के लिए जानी जाती है।

National News inextlive from India News Desk