- एमएमएमयूटी में दो दिवसीय एल्युमिनाई मीट का आज से होगा आगाज

- टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर आशुतोष टंडन करेंगे इनॉगरेशन

GORAKHPUR : मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) में दो दिवसीय एल्युमिनाई मीट का आगाज मंगलवार को होगा। बतौर चीफ गेस्ट प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन करेंगे। इसमें अमेरिका, आस्ट्रेलिया, अबुधाबी, मॉरीशस सहित कई देशों में रह रहे दिग्गज मालवीयंस हिस्सा लेंगे। समारोह के स्पेशल गेस्ट के तौर पर पूर्व चेयनमैन इंजीनियर एपी मिश्र होंगे। सोमवार को वीसी प्रो। एसएन सिंह ने बताया कि सम्मेलन में गोल्डन जुबली बैच 1967, सिल्वर जुबली बैच 1992 और डिकेड बैच 2007 के एल्युमिनस शामिल होंगे। इसमें 1966 से लेकर अब तक के ओल्ड स्टूडेंट्स को इनविटेशन भेजा गया है।

एल्युमिनस होंगे सम्मानित

सम्मेलन को खास बनाने के लिए इस बार विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले एल्युमिनस शामिल होंगे। इसमें एनई रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक पीएन राय, प्रशासनिक क्षेत्र से गोरखपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल, समाजसेवा के लिए ब्लॉसम एकेडमी के डायरेक्टर आरएस सिंह, उद्यमिता से शिवेंद्र जुनेजा और कला व संस्कृति के क्षेत्र में राजेश श्रीवास्तव को एमएमएमयूटी की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान मालवीय पुरातन छात्र एसोसिएशन के अध्यक्ष जेबी राय, गोपाल मिश्र, जवाहर लाल, प्रो। केजी उपाध्याय, डॉ। गोविंद पांडेय आदि मौजूद थे।

इन दिग्गजों का होगा जमावड़ा

- ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक आलोक नंदन

- पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम हरेंद्र राव

- आरडीएसओ के डायरेक्टर जनरल मरबूब हुसैन

- एनईआर के डीजीएम पीएन राय

- बीएसएनएल के जीएम गया प्रसाद तिवारी

- एमपी के प्रमुख सचिव शिव नारायण मिश्रा

- रेलवे चीफ इंजीनियर डीके सिंह

- गोरखपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल

- बंगलुरु के आईजी बीके सिंह

- अमेजन के प्रोग्राम मैनेजर नवरेंट गुप्ता

- एफसीएल के सीईओ जीतेंद्र चौधरी

- माइक्रोसॉफ्ट के सीटीओ अंकुर अग्रवाल