अमरनाथ एवं वैष्णो देवी दर्शन यात्रा का शुभारंभ

वैदिक शास्त्रों के अनुसार हुआ बाबा बफार्नी का विधि विधान से पूजन

ALLAHABAD: बाबा अमर नाथ एवं माता वैष्णों देवी दर्शन यात्रा समिति की ओर से सोमवार को बर्फानी बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था सिटी से रवाना हुआ। इस दौरान जत्थे में शामिल लोगों की जुबान पर सिर्फ एक ही नारा गूंजता रहा कि बोल बम का नारा है, बाबा एक सराहा है। इसके पहले समिति के उमेश कुमार गुप्ता एवं मोनू गुप्ता के नेतृत्व में हलवाई धर्मशाला कीडगंज से बाबा अमर नाथ बर्फानी बाबा का विधिवत वैदिक शास्त्रों के अनुसार पूजन अर्चन किया गया।

केसरिया झंडा दिखाकर किया जत्थे का रवाना

बाबा अमरनाथ के पूजन के बाद टीकरमाफी आश्रम के महंत श्री हरिचैतन्य महाराज टीकरमाफी ने नारियल तोड़कर एवं यात्रा को केसरिया झंडा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सभी भक्तों को उन्होंने शुभकामनाएं एवं आर्शीवाद देते हुए कहा कि भगवान अमरनाथ जी की यात्रा बहुत ही कठिन है, पर जिस पर बर्फानी बाबा कि कृपा हो, उसके लिए रास्ते की सभी बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती है। बाबा अपने भक्तों को अपना दर्शन देकर उन्हें अमरत्व प्रदान करते है। ऐसे में सभी भक्तों को चाहिए कि वे बाबा का स्मरण करते रहे। यात्रा का संचालन राजेश केसरवानी एवं नन्हू पंडित ने किया। यात्रा हलवाई धर्मशाला से निकलकर रामबाग मंदिर की ओर प्रस्थान की। इस दौरान पूरे रास्ते भक्तों की टोली बाबा के भजनों पर नाचते गाते रहे। रामबाग स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर भक्तों ने हनुमान जी का दर्शन किया और बस पर सवार होकर यात्रा के लिए रवाना हुए। यह यात्रा बाबा अमरनाथ, मांता वैष्णों देवी, मेंहदीपुर बाला जी, पुष्कर जी, कड़ेधाम, आगरा, मथुरा, वृन्दावन, जयपुर, अजमेर, कारणी माता मंदिर, अमृतसर स्वर्ण मंदिर, दुर्गाना मंदिर, बाघा बार्डर, चीनी मंदिर, कुरुक्षेत्र, हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, मंसूरी, नीलकंठ मंदिर का दर्शन कराते हुए वापस प्रयाग पहुंचेगी।