2.4 जीबी की एक तस्वीर शूट करता है दुनिया का ये सबसे दमदार कैमरा

Hasselblad ने अपना एक ऐसा मल्टी शॉट कैमरा बाजार में उतारा है, जो आपकी उम्मीद से परे यानि 400 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें शूट कर सकता है। यहीं नहीं इस कैमरे द्वारा ली गई तस्वीर 100 या 50 एमबी नहीं बल्कि 2.4 जीबी की होती है। अगर आप सोच रहे हैं कि इतनी भारी फोटोज से फोन या कंप्यूटर की मेमोरी तो चुटकियों में भर जाएगी, तो आप सही हैं। इस कैमरे में मल्टी शॉट फीचर के साथ ही सेंसर शिफि्टंग की भी सुविधा है। अब अगर कैमरा इतना दमदार है कि तो उसकी कीमत कम कैसे हो सकती है। तो जनाब जान लीजिए कि Hasselblad H6D-400c कैमरे की कीमत करीब $47,995 यानि इंडियन रुपयों में लगभग 30,65,000 होगी।

 

लॉंन्‍च हुआ 400 मेगापिक्‍सल वाला कैमरा,जिसकी एक तस्‍वीर से आपके फोन की मेमोरी फुल हो सकती है!

 

आपके स्मार्टफोन की मेमोरी हो जाएगी 1 TB, बस करना होगा ये काम

 

कैमरे में हैं ये अनोखी खासियतें

Hasselblad H6D-400c दरअसल 6 मल्टीशॉट तस्वीरों को एक साथ जोड़कर 400 मेगापिक्सल वाली एक विशालकाय तस्वीर बनाता है। वैसे इस कैमरे में 100 मेगापिक्सल वाली तस्वीरें लेने का भी ऑप्शन मौजूद है। इस कैमरे से खींची गई 400 मेगापिक्सल वाली एक तस्वीर करीब (23200 x 17400 पिक्सल) साइज वाली 16 बिट Tiff इमेज जनरेट करता है, जिसका मेमोरी वेट करीब ढाई जीबी के आसपास होता है। आपको बता दें कि Tiff यानि Tagged image file format एक स्टैंडर्ड साइज इमेज है, जिसे प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स या पब्लीकेशन हाउस द्वारा प्रिंटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें कि इस कैमरे से फुल रिजॉल्यूशन वाली मल्टीशॉट तस्वीर लेने के लिए इसे यूएसबी पोर्ट द्वारा कंप्यूटर से जोड़ना जरूरी होगा। अगर यूजर चाहे तो इसे कैमरे से 100 मेगापिक्सल वाली तस्वीर में ले सकता है, लेकिन तब कैमरा 6 की बजाय सिर्फ 4 तस्वीरें लेगा। नीचे दिख रही कीड़े की इस तस्वीर को देखकर चौंकिए नहीं, क्योंकि इसी कैमरे से ली गई इस फोटो में कीड़े का रोम-रोम साफ देखा जा सकता है।

 

लॉंन्‍च हुआ 400 मेगापिक्‍सल वाला कैमरा,जिसकी एक तस्‍वीर से आपके फोन की मेमोरी फुल हो सकती है!

 

गया सेल्फी स्टिक का जमाना, लॉन्च हुआ ऐसा स्मार्टफोन केस, जो ड्रोन बनकर खींचेगा आपकी सेल्फी!

पहले लॉन्च किया था 200 मेगापिक्सल वाला कैमरा

Hasselblad ने करीब दो साल पहले ही 200 मेगापिक्सल वाला मीडियम फॉरमेट कैमरा H5D लान्च किया था। अब लॉन्च किए गए 400 मेगापिक्सल वाले कैमरे में Hasselblad की ट्रू-फोक्स टेक्नोलॉजी, हाईस्पीड USB-C पोर्ट, HDMI, Wi-fi और टाइम लैप्स फोटोग्राफी के लिए 1 घंटे तक की शटर स्पीड का ऑप्शन मौजूद है। इस कैमरे में ISO रेंज 64 से लेकर 12,800 है और इसमें 25 fps रेट पर फुल HD और 4K साइज वाला वीडियो भी रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस कैमरे द्वारा ली जाने वाली भारी भरकम तस्वीरों को स्टोर करने के लिए कैमरे में नॉर्मल एसडी कार्ड स्लॉट के अलावा हाईस्पीड CFast 2.0 कार्ड स्लॉट भी मौजूद है।

 

 

 

टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले ये रैंडम Number क्या आपको भी इरिटेट करते हैं? जान ही लीजिए इन नंबरों का असली राज

Technology News inextlive from Technology News Desk