ऐम्सटर्डम की नोवा ने एक महीने तक ऐसा करके एक प्रोजेक्ट तैयार करने का फैसला किया है।

छेड़ने वालों के साथ सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम पर डालती है ये लड़की

वो बताती हैं कि सड़क या गलियों पर उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जाता है। कभी उन्हें देखकर सीटी बजाई जाती है तो कभी उनका रास्ता रोक लिया जाता है। यहां तक कि लोग सेक्स के लिए पूछ लेते हैं।

''मुझे नहीं पता था कि कोई अगर फ़ब्तियां कसे तो क्या करना चाहिए। अगर मैं इसका विरोध करती थी तो चीज़ें और बिगड़ जाती थीं और मुझे वाक़ई में लड़ना पड़ता था।''


छेड़ने वालों के साथ सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम पर डालती है ये लड़की

 

नोवा कहती हैं, ''लेकिन मैं इसे नज़रअंदाज़ भी नहीं कर सकती। ये मुझे हजम नहीं होता कि पुरुष हमें जो चाहें कहकर निकल जाएं और उनका कुछ न हो।''

इसलिए नोवा ने उनके साथ सेल्फ़ी लेना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया,''जब वो सेल्फ़ी के लिए पूछती हैं तो कई लड़कों को बड़ा गर्व महसूस होता है।''

छेड़ने वालों के साथ सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम पर डालती है ये लड़की


एक ऐसा देश जहां आप ही नहीं स्विट्जरलैंड वाले भी रहना चाहते हैं! ये हैं खूबियां...


जब तक लड़के उनसे पूछते नहीं हैं कि वो सेल्फ़ी क्यों ले रही हैं वो उन्हें कुछ नहीं बतातीं। अब तक सिर्फ़ एक पुरुष ने उसने वजह जाननी चाही। हालांकि वजह जानने के बाद भी उसने सेल्फ़ी के लिए मना नहीं किया।

नोवा कहती हैं, ''मुझे ये सब बहुत अजीब लगता है। आधी आबादी को तक़रीबन हर रोज झेलना पड़ता है। इसलिए मेरे मन में ये विचार आया। मैं लोगों को बस सच्चाई दिखाना चाहती हूं।''

छेड़ने वालों के साथ सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम पर डालती है ये लड़की


हाईवे पर चलने वालों जान लो रोड पर बनी इन लाइनों का मतलब, कहीं देर ना हो जाए...

हालांकि नोवा का इरादा पुरुषों को शर्मसार करने का नहीं है। उन्होंने कहा,''अगर वे मुझे इंस्टाग्राम से अपनी तस्वीरें हटाने को कहेंगे तो मैं हटा दूंगी। मैं उनकी ज़िंदगी बर्बाद नहीं करना चाहती।''

नोवा कहती हैं,''चूंकि वो मेरी निजता में दख़लअंदाजी करते हैं इसलिए मैं भी वैसा ही करती हूं।'' वो मानती हैं कि ये वैश्विक समस्या है और इसलिए वो इस बारे में लोगों को जागरूक करना चाहती हैं।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk