1. रिचर्ड स्टोक्स अकेले ऐसे व्यक्ित हैं जिन्होंने पहले जिम लेकर और फिर अनिल कुंबले को मैदान पर 10 विकेट लेते देखा। जहां लेकर ने यह रिकॉर्ड 1956 में बनाया था, तो वहीं 43 साल बाद कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के विरुद्ध 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।

2. क्या आप जानते हैं शाहिद आफरीदी ने 1996 में जिस बैट से सबसे तेज वनडे सेंचुरी मारी थी, वह बैट सचिन तेंदुलकर का था। जो आफरीदी के लिए लकी साबित हुआ। आफरीदी ने इस मैच में 37 गेंदो में अपना शतक पूरा किया था।

3. भारत की तरफ से खेलने से पहले सचिन पाकिस्तान टीम के लिए भी खेल चुके हैं। दरअसल 1987 में ब्रेबोर्न में दो टीमें खेल रहीं थी जिसमें सचिन ने पाकिस्तान की तरफ से सब्सटीट्यूट फिल्डिंग की थी।

4. क्रिस गेल इकलौत ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली बॉल पर छक्का जड़ा। गेल ने यह कारनामा बांग्लादेश के विरुद्ध 2012 में किया था।

5. भारत की तरफ से खेलने वाले अब्बास अली बैग एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिनको मैच के दौरान फैन ने किस किया। यह पूरा मामला 1960 का है, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में अली की हॉफ सेंचुरी होते ही एक लड़की ने मैदान पर आकर उनके गाल को चूम लिया था।

6. विनोद कांबली का टेस्ट मैच में बैटिंग एवरेज उनके खास दोस्त और महान प्लेयर सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा है। जहां कांबली का औसत 54.20 है तो वहीं सचिन का 53.78 है।

7. रवि शास्त्री और एम.एल जयसिम्हा ही ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में पांचों दिन बल्लेबाजी की है।

8. भारत ने पहला वर्ल्डकप 1983 में जीता था और ठीक तीन साल बाद 1986 में पहली बार लॉर्ड में जीत दर्ज की थी। यह कारनामा फिर से दोहराया गया जब भारत ने 2011 में वर्ल्डकप जीता और 2014 में फिर से लॉर्ड में टेस्ट मैच जीता।

9. भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और 20-20 ओवर तीनों फॉर्मेट का वर्ल्डकप जीता है।

10. इंग्लैंड के फॉर्मर क्रिकेटर एलेस स्टीवर्ट का जन्म 8/4/63 को हुआ था। और सबसे दिलचस्प बात यह रही कि स्टीवर्ट ने टेस्ट में भी कुल 8463 रन बनाए हैं।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk