फोन में हो सकते हैं 6 कैमरे

अमेजन के फोन में 6 कैमरे हो सकते हैं. इंडस्ट्री स्पेशिलिस्ट की मानें तो इस फोन से 3D रेंडरिंग हो पाएगी. अमेजन इस प्रोडक्ट को अपनी अन्य डिफरेंट बिजनेस प्रोसेसेस से जोडेगी.

3D शॉपिंग हो सकती है पॉसिबल

अमेजन के 6 कैमरे वाले फोन की पिक्‍चर्स लीकइंडस्ट्री स्पेशिलिस्ट्स के अकॉर्डिंग इस फोन में 3D शॉपिंग फीचर हो सकता है. इस फीचर से स्मार्टफोन यूजर्स अपने घर, रेफ्रिजरेटर और वार्डरोब की 3D रेंडरिंग करके शॉपिंग करने जा सकते हैं. फोन यूजर्स को मॉल पहुंच कर सिर्फ अपने फोन के 3D वीडियो को प्ले करना होगा और फोन अपने आप जरूरी सामान सर्च कर लेगा.

दिखेगा आईफोन और एचटीसी जैसा

अमेजन के 6 कैमरे वाले फोन की पिक्‍चर्स लीक

फोन की लीक पिक्चर्स को देखकर इसकी डिजाइन को एग्जिस्टिंग फोन्स से मैच कर सकते हैं. फर्स्ट लुक में फोन काफी कुछ आईफोन 5S और एचटीसी के वन एम 8 जैसा फुल टच स्क्रीन फोन लगता है. इस फोन की स्क्रीन 4.7 इंच लम्बी है और 720 पिक्सल का एचडी रेजुलेशन देती है.

प्रोसेसिंग स्पीड भी होगी सुपरफास्ट

अमेजन के 6 कैमरे वाले फोन की पिक्‍चर्स लीकइस अमेजन फोन में क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम हो सकती है. फोन में अमेजन किंडल फायर जैसा गूगल एंड्रॉयड बेस्ड ओएस होने की पॉसिबिलिटी है.

Technology News inextlive from Technology News Desk