Kindle Fire HDX
अमेजन ने Kindle सीरीज का अपना पहला ई-रीडर Kindle Fire HDX उतारा है. जिसमें 8.9 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. इसके अलावा इसमें आपको फॉस्टर प्रोसेसर मिलेगा. अब अगर इसकी साउंड क्वॉलिटी की बात की जाये, तो इसमें आपको दमदार साउंड मिलेगा. हालांकि कंपनी का कहना है कि Kindle Fire HDX ई-रीडर्स में यूजर्स के लिये बेहद ही शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं.

Kindle Fire HD
अब अमेजन के Kindle सीरीज के दूसरे डिवाइस की बात करें, तो कंपनी ने Kindle Fire HD टैबलेट को लॉन्च किया है. हालांकि कंपनी ने इसे दो साइज में पेश किया है. पहला 6 इंच और दूसरा 7 इंच का. अगर इनके प्रोसेसर पर ध्यान दिया जाये तो, अमेजन ने इसमें भी फॉस्टर प्रोसेसर की सुविधा प्रदान की है. साउंड क्वॉलिटी के मामले में भी Kindle Fire HD टैबलेट बेहद ही शानदार है. इसके अलावा अमेजन ने बच्चों के लिये खास kids Kindle Fire HD टैबलेट उतारा है. इसमें भी आपको 6 इंच और 7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी. इसके साथ ही साथ इसमें आपको 2 साल तक की वारंटी भी मिल रही है.  

छोटा और लाइट
Amazon Kindle के वाइस प्रेसिडेंट पीटर लार्सन का कहना है- नया Kindle छोटा और लाइट है, इसकी बैटरी हफ्तों तक काम करेगी.इसका प्रोसेसर 20 फीसदी तेजी से काम करेगा.दोहरे स्टोरेज की सुविधा है और टच इंट्राफेस है. Kindle के सभी फीचर्स ऐसे हैं, जिन्हें रीडर्स पसंद करेंगे.इसमें वॉइस पर काम किया जा सकता है, डिक्शनरी बनाई जा सकती है, शब्दावली सुधार सकते हैं.फ्री टाइम में इसे पढ़ा जा सकता है और शब्दों को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk