इतना वजन ले जा सकेगा यान

जेफ बेजोस एक प्राइवेट स्पेस ट्रेवेल कंपनी ब्लू ओरिजिन के मालिक हैं। बेजोस अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के भी मालिक हैं। नासा 2020 तक चांद पर कार्गो डिलिविरी सर्विस डेमॉन्सट्रेशन के लिए प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का काम करेगा। रिपोर्ट में नए ब्लू मून व्हीकल के बारे में भी लिखा गया है। ये 10,000 पाउंड्स तक का कार्गो ले जाने में सक्षम होगा। चांद के सनी साउथ पोल के पास लैंड करेगा। जहां लगातार सूरज की रोशनी मिलती है। जिससे सोलर स्पेसक्राफ्ट के सोलर पैनल्स चार्ज होते रहें।

ई-कॉमर्स कंपनी करेगी चांद पर बस्‍ती बसाने के लिये सामान की डिलेवरी

अमेरिकन प्रेसीडेंट को सौंपी गई रिपोर्ट

चांद के सरफेस पर पहुंचते ही रोबोटिक रोवर के जरिए स्पेस रिसर्च के लिए सामान डिप्लॉए किए जाएंगे। बेजोस की इस रिपोर्ट को नासा और डोनाल्ड ट्रम्प की ट्रांजिशन टीम को दिया गया है जिसमें चांद पर सामान डिलिवर करने के लिए ब्लू ऑरिजिन व्हीकल के यूज के बारे में डिटेल में लिखा गया है। बेजोस ने बताया कि वक्त आ गया है जब अमेरिकी चांद पर वापस जाए और वहां रहें। चांद पर रहना और वहां जिंदगी बसाना मुश्किल है। पर ये जरूरी भी है। मुझे लगता है लोग इसके लिए रोमांचित होंगे। कुछ दिनों पहले ही प्राइवेट स्पेस एजेंसी स्पेसएक्स ने 2 लोगों को चांद पर बतौर टूरिस्ट भेजने का प्लान बनाया था।

ई-कॉमर्स कंपनी करेगी चांद पर बस्‍ती बसाने के लिये सामान की डिलेवरी

चांद पर टूरिस्ट भेजने की तैयारी

अमेरिका की प्राइवेट स्पेस एजेंसी स्पेसएक्स अगले साल 2 टूरिस्ट को चांद पर भेजेगी। यह पहला मौका होगा जब टूरिस्ट को चांद पर भेजा जाएगा। 45 साल बाद कोई इंसान चांद पर पहुंचेगा। स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा था हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दो प्राइवेट सिटिजन्स ने चांद के लिए उड़ान भरने को लेकर हमसे कॉन्टेक्ट किया है। यह मिशन अगले साल के आखिरी तक भेजा जाएगा। इंसान के लिए 45 साल बाद डीप स्पेस में वापसी का यह मौका होगा। वे सोलर सिस्टम में पहले से कहीं तेज और आगे ट्रैवल करेंगे।

ई-कॉमर्स कंपनी करेगी चांद पर बस्‍ती बसाने के लिये सामान की डिलेवरी

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk