अब करें 3डी शॉपिंग

इस फोन में 3डी शॉपिंग का फीचर होगा. इस फीचर को यूज करके फोन यूजर्स अपने घर का 3डी विडियो बना सकते हैं. इस 3डी विडियो को अपने फोन में शूटिंग फ्रेम की तरह चलाकर आप शॉपिंग मॉल में अवेलेबल फर्नीचर को अपने घर के इंटिरियर से मैच करा सकते हैं. इस फीचर से गलत सामान परचेज करने से बच जाएंगे.

खेनें इन्हेंस्ड गेम्स

यह फोन अमेजन के गेमिंग स्टूडियो और अमेजन फायर टीवी को सर्पोट कर सकता है. इस फोन के 3डी इंटरफेस से ज्यादा अच्छा गेमिंग एक्सिपिरियंस मिल सकता है.

करें सीमलैस ग्रोसारी शॉपिंग

अमेजन एक वाईफाई वेंड जिसे कंपनी अमेजन डेश का नाम दे रही है. इस वाईफाई वेंड से बारकोड स्केनिंग सिम्पल हो जाएगी. कंपनी इस फीचर को अपने 3डी स्मार्टफोन में इनक्लूड कर सकती है. इस फीचर से ग्रोसरी शॉपिंग एक ईजी काम हो जाएगा. स्मार्टफोन यूजर्स अपने घर बैठे ही सारी शापिंग कर पाएंगे.

मिलेगी फ्री स्ट्रीमिंग विडियो

इस फोन में फ्री विडियो स्ट्रीमिंग सर्विस होने की पॉसिबिलिटी है. यह फ्री सर्विस में एड पब्लिशिंग होने की उम्मीद है. इस सर्विस में एक प्राइम मेम्बरशिप होने की उम्मीद है.

सस्ते फोन होने की उम्मीद

कंपनी इस फोन को कई प्राइस टियर्स में अवेलेबल करा सकती है. कंपनी एक टियर में वन टाइम पेमेंट के साथ सलेक्टेड एप्स और सर्विसेज देगी.

Technology News inextlive from Technology News Desk