अच्छा मिल रहा है रिस्पॉन्स
अमेजन का कहना है कि इंडिया में उसका बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसके तहत कंपनी जल्द ही सालाना 1 अरब डॉलर यानि करीब 6 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी. कंपनी के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजो ने कहा,'इंडिया में 1 साल के कारोबार के बाद हमें जितनी उम्मीद थी, कस्टमर्स का रिस्पांस उससे काफी ज्यादा है. 2 अरब डॉलर के इस नये निवेश से अमेजन की टीम को बड़ा सोचने और नये तरीके अपनाने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि एक दिन पहले मंगलवार को ही इंडिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने विस्तार के लिये करीब 6 हजार करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया था.

निवेश का स्तर और बढ़ेगा

दो अरब डॉलर के नए निवेश के जरिये कंपनी ने भारत में अपनी पैठ बढ़ाने और दूरदराज तक अपनी सेवा पहुंचाने की बात कही है. यह निवेश कितने सालों में किया जाएगा इस बारे में साफ तौर पर नहीं कहा गया है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि भारत की क्षमता को देखते हुए दो अरब डॉलर का निवेश कोई बहुत बड़ा नहीं है. कंपनी आने वाले दिनों में निवेश के स्तर को और बढ़ा सकती है. नए निवेश का इस्तेमाल कंपनी नए वेयरहाउस खोलने, भारतीय ग्राहकों के लिए नए उत्पाद लांच करने, नेटवर्क का विस्तार करने, आइटी ढांचे को बेहतर बनाने में करेगी. कंपनी अपनी वेबसाइट के जरिये लगभग 17 लाख उत्पाद बेचती है. इसमें तमाम तरह के घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, जूते, आभूषण वगैरह शामिल हैं. एक दिन पहले ही फ्लिपकार्ट ने अपने निवेशकों से एक अरब डॉलर की राशि जुटाई है. कंपनी ने इसका इस्तेमाल संचालन को बेहतर बनाने में करने का एलान किया है.

इंडिया में क्यों है ई-कॉमर्स का जादू

1. जनसंख्या में युवाओं की तादाद

2. इंटरनेट का तेजी से बढ़ता प्रसार

3. युवाओं की आमदनी में हो रहा इजाफा

4. डिस्काउंट और बाजार से सस्ते उत्पाद

5. 20,000 करोड़ का भारतीय ई-कॉमर्स बाजार

Hindi News from Business News Desk


Business News inextlive from Business News Desk