इस 27 मंजिली भव्य इमारत का नाम है एंटिलिया, जो कि मुंबई के अल्टमाउंट रोड पर स्थित है और इसके मालिक हैं भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी। जिन लोगों ने इस घर को अंदर से देखा है, वो इसके हेलीपैड, विशालकाय पुस्तकालय, बड़े-बड़े भोजन कक्ष, कीमती संगमरमरमर की फर्श और बर्फ से बने एक कमरे की चर्चा करते नहीं थकते।

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने वैनिटी फेयर मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में बताया, "ये पहला मौका है जबकि मैं अपने घर के बारे में बात कर रही हूं." उनका कहना था, "मैं ये जरूर कहना चाहूंगी कि इस घर के बारे में मीडिया में बहुत बढ़ा-चढ़ा कर खबरें आई हैं."

मीडिया में मुख्य रूप से इस बात पर चर्चा थी कि वास्तव में अंबानी परिवार इस घर में रह रहा है या नहीं। कुछ अखबारों में ये भी खबरें आईं कि अंबानी परिवार घर में इसलिए नहीं जा रहा है क्योंकि वास्तुशास्त्र की दृष्टि से इसका निर्माण ठीक से नहीं हुआ है।

पिछले साल नवंबर में पत्रिका के रिपोर्टर जेम्स रेजिनेटो को दिए साक्षात्कार में नीता अंबानी ने स्पष्ट कर दिया कि उन्होंने सितंबर महीने में ही घर में प्रवेश कर लिया है। इस आलीशान घर के एक कमरे की प्रकाशित तस्वीर से पता चलता है कि फर्श से छत तक लगी खिड़की और भीतरी सजावट के लिहाज से ये घर किसी पाँच सितारा होटेल से कम नहीं है।

अपने घर के बारे में नीता अंबानी कहती हैं, "ये भारतीय भावना से ओत-प्रोत एक आधुनिक घर है." एंटिलिया 27 मंजिला ऊँची इमारत है, लेकिन रेजिनेटो का कहना है कि इसकी ज्यादातर मंजिलें एक या दो मंजिलों की ऊँचाई जितनी हैं।

अर्थात् इस लिहाज से देखा जाए तो 570 फीट ऊँची ये इमारत चालीस मंजिली इमारत के बराबर है। बकौल जेम्स रेजिनेटो, इस इमारत में एक बहुमंजिला गराज, एक बॉलरूम, एक स्पा, एक थिएटर, अतिथि गृह और कई बगीचानुमा छतें हैं।

नीता अंबानी कहती हैं, "हमने अपना घर सबसे ऊपरी हिस्से के दाहिनी ओर बनाया है ताकि हमें सूरज की रोशनी मिल सके। इसकी वजह से ये घर एक बगीचे के ऊपर घर झुका हुआ मालूम पड़ता है."

डिजाइन

नीता अंबानी के मुताबिक इसकी डिजाइन कमल और सूर्य पर आधारित है और इसकी सजावट भारतीय कलाकारों द्वारा कीमती लकड़ियों, संगमरमर और मोतियों से की गई है। जैसा कि आम हिन्दू परिवारों में होता है, यहाँ भी एक पूजा घर है। खबरों के मुताबिक इस घर की कीमत एक अरब डॉलर से भी ज्यादा है। फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक मुकेश अंबानी के पास 22 अरब डॉलर से भी ज्यादा की संपत्ति है।

International News inextlive from World News Desk