- मुख्यमंत्री ने गुरुवार को लखनऊ में एएलएस एंबुलेंस को दिखाई थी हरी झंडी

- एक एंबुलेंस लखनऊ में ही हो गई खराब, दूसरी गोरखपुर में बिगड़ गई

GORAKHPUR: लखनऊ में गुरुवार के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एएलएस एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। वहां से सीएम की सिटी गोरखपुर के लिए दो एंबुलेंस चली। इनमें एक तो वहीं खराब हो गई जबकि दूसरी देर रात तक गोरखपुर पहुंच तो गई लेकिन फिर स्टार्ट नहीं हुई। जिलों को यह एंबुलेंस इसलिए दी गई है ताकि मरीजों को समय से अस्पताल तक पहुंचाया जा सके लेकिन पहले दिन ही इनका शो फ्लाप हो गया।

एक चली ही नहीं

शासन से गुरुवार को दो एएलएस (एडवांस लाइव सपोर्ट) की दो गाडि़यां गोरखपुर के लिए रवाना की गई। सूत्रों के अनुसार एक एंबुलेंस के एसी पाइप फट जाने की वजह से वह गोरखपुर नहीं पहुंच सकी। वहीं जो दूसरी एंबुलेंस देर रात तक गोरखपुर पहुंची, उसे जब शुक्रवार की सुबह स्टार्ट करने की कोशिश की गई तो वह स्टार्ट ही नहीं हुई। एंबुलेंस कर्मचारियों ने इसकी बैट्री निकालकर एक अन्य एंबुलेंस की बैट्री इसमें डाली तब जाकर यह सेवा देने के लिए तैयार हो सकी।

एएलएस माने एडवांस लाइव सपोर्ट

- एएलएस एंबुलेंस पूरी तरह वातानुकूलित है।

- इसमें अत्याधुनिक व महंगे उपकरण लगाए गए हैं, जिन्हें ठीक रखने के लिए कूलिंग सिस्टम का चालू रहना जरूरी है।

- इस एम्बुलेंस सेवा से गंभीर रेफर मरीजों को लाभ मिल सकेगा।

- जिले से रेफर होने के बाद गंभीर मरीजों को यह गाडि़यां बड़े अस्पतालों व मेडिकल कॉलेज तक निशुल्क पहुंचाएगी।

- एम्बुलेंस सेवा में गंभीर को प्राथमिक उपचार दिया जाएगा।

- एंबुलेंस में ड्रेसिंग, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर सुविधा, कार्डियक मॉनिटर की सुविधा है।

- पूर्व में मिली एंबुलेंस में यह सुविधाएं नहीं हैं, इसलिए यह एंबुलेंस खास है।

वर्जन

एंबुलेंस के खराब होने की जानकारी नहीं है। इस संबंध में अधिकारी से जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

डॉ। रवींद्र कुमार, सीएमओ