अमेरिकी नागरिक भी कर रहे जिहाद
डगलस की मौत बीते हफ्ते एक संघर्ष में फ्री सीरियन आर्मी के लड़ाकों द्वारा मार दिया गया.  अमेरिकी सरकार ने भी इस बात को माना है कि अमेरिका के कुछ नागरिक इस्लाम कबूल कर, सीरियाई एक्सट्रीमिस्ट ग्रुप्स के साथ मिलकर जिहाद कर रहे हैं. एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक डगलस का जन्म मिनेसोटा में हुआ था और कैलिफोर्निया में रहता था. वह आईएसआईएल यानी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांट का आतंकी था.इस आतंकी संगठन का इराक और सीरिया के कुछ शहरों पर कब्जा है. डगलस के कजन के मुताबिक उसने दस साल पहले जब इस्लाम अपनाया था तो पूरा फैमिली शॉक्ड रह गई थी. लेकिन फैमिली को यह अंदाजा नहीं था कि वह सीरिया में जाकर आतंकियों का साथ देगा.

रैप भी करता था डगलस
डगलस को रैपिंग का शौक था और वह एक एमर्जिंग रैपर भी था. इसके अलावा उसे बास्केट बॉल का भी बहुत शौक था. उसकी मौत से अमेरिकी सरकार में हलचल मच गई है. अमेरिका जहां दूसरे देशों पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाता है वहीं अब खुद उसके देश के लोग आतंकवाद की राह पर जाते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी खुफिया एजेंसियों और रक्षा विशेषज्ञों ने पहले ही सरकार को आतंकियों की बढ़ती संख्या के बारे में आगाह किया था.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk